‘वो कभी भी लौट सकते हैं’, पुजारा-रहाणे की वापसी पर बोले रोहित शर्मा
संन्यास की अफवाहों पर रोहित शर्मा का बयान, पुजारा-रहाणे कभी भी लौट सकते हैं
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया। मैच के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जहां दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया, वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न सिर्फ अश्विन बल्कि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को लेकर भी अपने विचार साझा किए।
“हम मैदान पर मिलते रहेंगे”
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने मजाकिया लहजे में कहा कि अश्विन के साथ-साथ पुजारा और रहाणे जैसे खिलाड़ियों से मैदान के बाहर भी मुलाकात होती रहती है। उन्होंने कहा, “हम मुंबई में बहुत लोगों से मिलते हैं। पुजारा तो राजकोट में छिपा हुआ है। मैदान पर मिलना हमेशा होता रहता है। अश्विन भी अगले 1-2 सालों में आप लोगों के बीच रहेगा। मैदान पर उसकी मौजूदगी से कोई कमी महसूस नहीं होती। उसने इतने मैच जीते हैं कि उसकी कमी भरना आसान नहीं होगा।”
“संन्यास का सवाल ही नहीं”
पुजारा और रहाणे के संन्यास को लेकर चल रही चर्चाओं पर रोहित ने स्पष्ट किया कि दोनों खिलाड़ियों ने अभी तक संन्यास नहीं लिया है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “अजिंक्य रहाणे ने संन्यास नहीं लिया है, आप मुझे मार डालोगे।” इसके बाद उन्होंने तुरंत अपनी बात सुधारते हुए कहा, “मैं कह रहा था कि ये तीनों रिटायर हो चुके हैं। लेकिन पुजारा ने तो अभी तक अपनी रिटायरमेंट की घोषणा भी नहीं की है। आपने खुद तीनों के नाम लिए हैं, इसलिए मैंने कहा।”
“दरवाज़ा हमेशा खुला है”
रोहित ने जोर देकर कहा कि भारतीय टीम का दरवाजा किसी के लिए भी बंद नहीं है। उन्होंने कहा, “पुजारा और रहाणे जैसे खिलाड़ी कभी भी वापसी कर सकते हैं। दोनों ने भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है। ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी का सवाल हमेशा खुला रहता है।”
रोहित के इस बयान से साफ है कि टीम प्रबंधन पुराने खिलाड़ियों की वापसी के प्रति सकारात्मक है।