For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कचरे की थैली पहन चोर ने की चोरी, यूजर्स ने कहा-भूत की चादर ले लेते भाई

10:44 AM Apr 08, 2024 IST | Ritika Jangid
कचरे की थैली पहन चोर ने की चोरी  यूजर्स ने कहा भूत की चादर ले लेते भाई

चोरी की घटनाएं पहले से ही चली आ रही है, पहले समय में सीसीटीवी कैमरा नहीं होते हैं लेकिन अब हमारे पास ये सुविधा है। ऐसे में चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो जाती है और पता लग जाता है कि चोरी ने आखिर चोरी की कैसे थी। अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक चोर, चोरी करने का ऐसा तरीका निकालता है कि लोग भी सोचने पर मजबूर हो गए कि आखिर ये क्या है।

Thief Disguised As Garbage Bag to steal Package

कचरे की दिखी चलती थैली

दरअसल, वीडियो में कचरे की एक बड़ी सी थैली हिलती नजर आ रही है, लेकिन जब आप गौर से देखेंगे, तो पता लगेगा कि एक चोर जिसने चेहरा छिपाने के लिए एक बड़ी सी काली रंग की थैली को पहनी है। वह धीरे-धीरे चलकर दरवाजे तक आता है, इसके बाद वहां रखा एक पार्सल बॉक्स उठाकर उसे थैली के अंदर छिपा लेता है और फिर बड़े ही आराम से गार्डन से होता हुआ बाहर निकल जाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PPV_TAHOE (@ppv_tahoe)

ये वीडियो @ppv_tahoe नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।

हालांकि इस दौरान उसके जूते साफ देखें जा सकते हैं। चोर की ये हरकत दरवाजे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है, अब यही क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

यूजर्स ने कहा-भूत की चादर

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ppv_tahoe नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वहीं वीडियो को कई लोग देख चुके हैं और जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर लिखता है, 'भूत वाली चादर इस थैली से ज्यादा ठीक रहती'। वहीं अन्य ने लिखा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं हंसना होना चाहिए या गुस्सा करना चाहिए'। जबकि एक ने लिखा, 'ये तो बिल्कुल नई चोरी की तकनीक है। हां, लेकिन उसे फिर भी जेल होनी चाहिए'।

Thief Disguised As Garbage Bag to steal Package

चोरी से पहले कसरत

गौरतलब है कुछ समय पहले ऑस्ट्रेलिया से भी ऐसी ही एक चोरी की गजब खबर सामने आई थी जहां एक बैकरी में चोरी करने से पहले चोर ने खूब कसरत की थी। ये सारी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई थी जिसे देख बैकरी के ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ritika Jangid

View all posts

Advertisement
×