देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
चोर को चोरी करना पड़ा भारी ! दुकानदार की सूझबूझ से जाल में फंसे चोर, देखें वीडियो
07:00 PM Jul 13, 2024 IST | Simran Sachdeva
Thief viral video : सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल (Thief viral video) होते रहे है। डांस की वीडियो से लेकर स्टंट करने की वीडियो अक्सर वायरल हो जाती है। सोशल मीडिया पर आपने चोरी की वीडियो भी देखी होगी, जिसमें चोर लाखों की चोरी कर फरार हो जाता है। लेकिन अब ऐसा मामला सामने आया है जिसमें चोर को चोरी करना खुद पर ही भारी पड़ जाता है। इसकी वीडियो भी तेजी से वायरल हो रही है।
Advertisement
इस तरह पकड़े गए चोर
चोरी की ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इस वीडियो (Thief viral video) में देखा जा सकता है कि एक शख्स दौड़ते हुए अपनी दुकान से निकलकर शटर नीचे गिरा रहा है। वहीं पीछे से दो चोर भागते हुए बाहर निकलने की कोशिश करते हैं। लेकिन वो दुकानदार के जाल में फंस जाते हैं। फिर दोनों दोनों चोर शटर उठाने की कोशिश में लग जाते हैं। लेकिन जब शटर नहीं उठता तो वो समझ जाते हैं कि अब वे बचकर नहीं भाग सकते।
Advertisement
कपड़ों की दुकान में घुसे चोरों को दुकान मालिक ने पकड़ लिया। दुकान का शटल दरवाज़ा बंद कर दिया और पुलिस को बुला लिया।😂 pic.twitter.com/FiKVBLBIUc
— Wajidkhan (@realwajidkhan) July 11, 2024
Courtesy : @realwajidkhan
Advertisement
वीडियो (Thief viral video) में नज़र आ रहा है कि इसके बाद दुकानदार शटर उठाता है और एक पुलिस वाला गन लिए घुसता है। वीडियो को देखकर आप समझ ही गए होंगे कि अब चोर पकड़े गए होंगे। जिसमें दुकानदार की सूझबूझ से चोरों की चोरी नाकामयाब हो जाती है।
वीडियो पर लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
वायरल हो रही इस वीडियो (Thief viral video) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @realwajidkhan के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, वहीं 2 हजार लोगों ने इसे लाइक भी किया है। कमेंट में एक यूजर ने लिखा- प्रजेंस ऑफ माइंड इसे कहते हैं। किसी अन्य यूजर ने लिखा है- दुकानदार का तो बहुत ही तेज दिमाग है भाई। तीसरे यूजर ने लिखा है- ये वीडियो काफी मजेदार है।
Advertisement

Join Channel