टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

चोर एटीएम मशीन उखाड़कर हुए फरार

NULL

07:38 AM Jan 26, 2018 IST | Desk Team

NULL

जाटूसाना : क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले कंवाली बस स्टैंड पर स्थित एटीएम अज्ञात चोर उखाड़कर फ रार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी के ठेकेदार हरीश ने बताया कि बुधवार दोपहर इस एटीएम मशीन में 3 लाख रूपये डाले थे, लेकिन अज्ञात चोर रात्रि इस एटीएम को उखाडकर फ रार हो गये,जिसमें 1 लाख 51 हजार की धनराशि था बाकि राशि उपभोक्ता निकाल चुके थे। चोरी की घटना की सूचना पाकर डहीना पुलिस मौके पर पहुंची तथा फि ंगर प्रिंट एक्सपर्ट बुलाकर जांच शुरू कर दी।

जांच अधिकारी सुनील ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा चोरों की तलाश जारी है। एटीएम पर नहीं होते गार्ड तैनात: ग्रामीण क्षेत्रों में एटीएम पर रात्रि को गार्ड तैनात नहीं होते। यह बैंको तथा कंपनियों की बडी लापरवाही को दर्शाता है, इसी का फ ायदा उठाकर अज्ञात चोर एटीएम को उखाडकर फ रार हो जाते हैं। जब इस बारे में हिताषी कंपनी के कर्मचारी महिपाल सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि एटीएम सेफ मशीन होती है तथा इसका वजन करीब 2 टन होता है। यह जमीन में गाडी जाती है इसलिए एटीएम पर रात्रि गार्ड तैनात करने की कोई आवश्यकता नहीं है। गोरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रो में एटीएम मशीनों को भगवान भरोसे छोड दिया जाता है तथा रात्रि को इन पर कोई गार्ड तैनात नहीं रहता, जो कि बड़ी लापरवाही है। इसलिए इन एटीएम पर पुलिस गस्त तथा सुरक्षा गार्ड लगाना बहुत ही जरूरी है।

(बिरेन्द्र पठानिया)

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Advertisement
Advertisement
Next Article