For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्यार में आया तीसरा तो प्रेमी युगल ने उठाया खौफनाक कदम, ऑटो रिक्शा में खत्म की कहानी

05:39 PM Jul 01, 2025 IST | Priya
प्यार में आया तीसरा तो प्रेमी युगल ने उठाया खौफनाक कदम  ऑटो रिक्शा में खत्म की कहानी

नई दिल्ली। कर्नाटक के बेलगावी जिले से एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने सबको हैरान कर दिया। दरअसल, यहां एक प्रेमी युगल ने इसलिए मौत को गले लगाकर भयानक कदम उठा लिया क्योंकि उनके प्यार में कोई तीसरा शख्स आ गया। हुआ ऐसा कि गोकक तालुका के चिक्कनंदी गांव में प्रेमी युगल ने ऑटो रिक्शा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रेमी युगल का नाम राघवेंद्र जाधव (28) और रंजीता चोबारी (26) था।

प्रेमिका का कहीं और हुआ रिश्ता...
प्रेमी युगल जिले के सावदत्ती तालुक के मुनवल्ली के निवासी थे। दोनों के बीच पिछले कई समय से अफेयर चला हुआ था और दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन लेकिन रंजीता के घरवालों ने 15 दिन पहले ही किसी दूसरे लड़के से उसकी सगाई कर दी। रंजीता को यह सही नहीं लगा और वह परेशान हो गई। उसने फिर अपने प्रेमी को ये जानकारी दी। दोनों एक-दूसरे से अलग नहीं होना चाहते थे तो इसलिए उन्होंने मौत को गले लगाने का फैसला ले लिया। इसके बाद मंगलवार सुबह दोनों ऑटो में बैठकर चिक्कनंदी गांव के बाहरी इलाके में सुनसान जगह पर चले गए औऱ फिर ऑटो में ही फांसी लगाकर अपनी प्रेम कहानी खत्म कर ली। दोनों ने ऑटो की पिछली सीट पर लोहे की रॉड से रस्सी बांधकर घटना को अंजाम दिया।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही गोकक ग्रामीण थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। जब दोनों के परिवारों को इसकी जानकारी मिली तो वह खुद सन्न रह गए और मातम छा गया। बता दें कि इस तरह से प्रेमी युगल के आत्महत्या करने का ये कोई पहला मामला नहीं है। इस तरह के कई मामले पहले भी कर्नाटक ही नहीं, बल्कि देशभर से सामने आ चुके हैं।

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×