W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ट्रंप ने थर्ड-वर्ल्ड कंट्रीज से आने वाले लोगों की एंट्री पर लगाई रोक! आखिर क्यों लिया गया ये फैसला?

03:45 PM Nov 28, 2025 IST | Amit Kumar
ट्रंप ने थर्ड वर्ल्ड कंट्रीज से आने वाले लोगों की एंट्री पर लगाई रोक  आखिर क्यों लिया गया ये फैसला
Third World Countries List (CREDIT-SM)

Third World Countries List: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वे थर्ड-वर्ल्ड देशों से आने वाले प्रवास को अस्थायी रूप से रोकना चाहते हैं। यह बयान ऐसे समय में आया है जब अफगानिस्तान के एक नागरिक पर वॉशिंगटन में दो नेशनल गार्ड सैनिकों पर गोली चलाने का आरोप लगा है। इस घटना ने सुरक्षा और आप्रवासन नीति पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।

Advertisement

Third World Countries List: सोशल मीडिया पर ट्रंप का बयान

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा कि अमेरिका तकनीकी रूप से उन्नत होने के बावजूद उसकी मौजूदा आप्रवासन प्रणाली (Immigration system) उसकी प्रगति में बाधा डाल रही है। उनका कहना है कि जब तक आप्रवासन व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त नहीं हो जाती, तब तक थर्ड-वर्ल्ड देशों से प्रवास को रोकना जरूरी है।

Advertisement

Third World Countries List (CREDIT-SM)

Third World Countries List (CREDIT-SM)

Donald Trump Travel Ban Countries: बाइडेन सरकार की नीतियों को पलटने की घोषणा

ट्रंप ने कहा कि वे बाइडेन प्रशासन के दौरान हुए “मिलीयन्स ऑफ इलिगल एडमिशन” को वापस लेना चाहते हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि वे उन सभी लोगों को देश से हटाना चाहते हैं जिन्हें वे “अमेरिका के लिए उचित संपत्ति नहीं” मानते या जो अमेरिका से प्रेम नहीं करते। ट्रंप के अनुसार, कोई भी विदेशी नागरिक जिसे पब्लिक चार्ज (सरकारी सहायता पर निर्भर), सुरक्षा के लिए खतरा, या पश्चिमी सभ्यता के अनुरूप न माना जाए, उसे देश छोड़ने के लिए कहा जा सकता है।

Advertisement

Third World Countries List (CREDIT-SM)

Third World Countries List (CREDIT-SM)

क्या है 'थर्ड-वर्ल्ड' शब्द की पृष्ठभूमि

“फर्स्ट वर्ल्ड”, “सेकंड वर्ल्ड” और “थर्ड वर्ल्ड” जैसे शब्द शीत युद्ध के दौर में बने थे। उस समय विश्व को तीन भागों में बांटा गया था। अमेरिका समर्थित पश्चिमी देश, सोवियत संघ के नेतृत्व वाले साम्यवादी देश और बाकी तटस्थ या कम विकसित देश। बाद में “थर्ड वर्ल्ड” शब्द का अर्थ गरीब या अविकसित देशों से जुड़ गया। हालांकि, आज इसे पुराना और अनुपयुक्त शब्द माना जाता है।

Third World Countries List (CREDIT-SM)

Third World Countries List (CREDIT-SM)

Trump Banned Countries: ग्रीन कार्ड धारकों की व्यापक जांच का आदेश

ट्रंप प्रशासन ने 28 नवंबर को घोषणा की कि अफगानिस्तान सहित 19 देशों के ग्रीन कार्ड धारकों की आप्रवासन स्थिति की फिर से विस्तृत जांच की जाएगी। यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज (USCIS) के निदेशक जोसेफ एडलो ने एक्स पर कहा कि राष्ट्रपति के निर्देश पर सभी संबंधित देशों के स्थायी निवासियों की कठोर जांच की जाएगी।

जब पत्रकारों ने पूछा कि ये 19 देश कौन से हैं, तो USCIS के प्रवक्ता ने बताया कि यह सूची जून 2025 में ट्रंप के एक कार्यकारी आदेश के तहत तैयार की गई थी। इन देशों को "चिंता वाले देश" (Countries of Identified Concern) के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें: ‘845 दिन से जेल में बंद है अब्बू, अगर उन्हें कुछ हुआ तो…’ इमरान खान के बेटे और पार्टी की चेतावनी से मुनीर-शहबाज की उड़ी नींद

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

अमित कुमार पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा वायरल खबरें लिखने में माहिर हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन व भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) से पोस्ट ग्रेजुएट का डिप्लोमा और उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की। इसके बाद वेबसाइट पर लिखने के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की और बाद में इंडिया डेली न्यूज चैनल में बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। फिर इसके बाद न्यूज़ इंडिया 24x7 में हिंदी सब-एडिटर की पद पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
×