Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इस 16 वर्षीय अफगानिस्तानी खिलाड़ी ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, वकार यूनुस को छोड़ा पीछे

NULL

09:31 PM Feb 17, 2018 IST | Desk Team

NULL

अफगानिस्तान और जिंबाब्वे के बीच शारजाह में खेली जा रही वनडे सीरीज के चौथे मैच में अफगानिस्तान महज 134 रन पर ऑल आउट हो गई। अफगानिस्तान के युवा स्पिनर मुजीब जादरान ने इस मैच में 10 ओवर में 50 रन देकर पांच विकेट झटके।

Advertisement

मुजीब उर रहमान के रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन (50/5) के बाद मोहम्मद शहजाद (75*, 74 गेंद, 10×4, 3×6) और इंशानुल्लाह (51*,53 गेंद, 6×4, 2×6) के शानदार अर्धशतकों की मदद से अफगानिस्तान ने चौथे वन-डे मैच में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया।

इस जीत के बाद पांच मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान ने 3-1 की बढ़त बना ली। आखिरी मैच सोमवार को इसी स्थान पर होगा। मुजीब ने इस मैच के दौरान वकार यूनुस का विश्व रिकॉर्ड ध्वस्त किया।

 वकार ने 18 वर्ष 164 दिन की आयु में पहली बार 5 विकेट लिए थे जबकि मुजीब ने 16 साल 325 दिन में यह उपलब्धि हासिल की। सबसे कम उम्र में 5 विकेट लेने की लिस्ट में मुजीब अफगानिस्तान के एकलौते खिलाड़ी नहीं है।

मुजीब से पहले अफगानिस्तान के ही राशिद खान सबसे कम उम्र में 5 विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी बने थे। राशिद ने 18 साल की उम्र में आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच में पिछले साल 6 विकेट लिए थे।

लेकिन इस मैच में 16 वर्षीय मुजीब ने पांच शिकार करते हुए वकार यूनुस और राशिद खान दोनों को पीछे छोड़ दिया। फिलहाल मुजीब उर रहमान इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं, वकार यूनुस दूसरे और राशिद खान तीसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा पारी का पहला ओवर फेंकते हुए 5 विकेट लेने वाले वो दुनिया के दूसरे स्पिनर बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड सिर्फ बरमूडा के ड्वेन लिवरोक के नाम दर्ज था।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहां क्लिक करें।

Advertisement
Next Article