Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इस 20 साल की लड़की ने बनाया क्रिएटिव रिज्यूमे, जिसे देखकर Deloitte India ने दी यह जॉब

अक्सर आपने देखा होगा कि रिज्यूमे जितना अच्छा होता है जॉब मिलने के आसार भी ज्यादा होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि रिज्यूमे में आपकी क्रिएटिविटी

11:37 AM Jul 03, 2019 IST | Desk Team

अक्सर आपने देखा होगा कि रिज्यूमे जितना अच्छा होता है जॉब मिलने के आसार भी ज्यादा होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि रिज्यूमे में आपकी क्रिएटिविटी

अक्सर आपने देखा होगा कि रिज्यूमे जितना अच्छा होता है जॉब मिलने के आसार भी ज्यादा होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि रिज्यूमे में आपकी क्रिएटिविटी के बारे में पता लगाया जाता है। इसलिए आप कॉलेज से निकलते ही सबसे पहले अपना अच्छा से एक रिज्यूमे जरूर बना लें। 
Advertisement
क्रिएटिव रिज्यूमे बनाने के लिए आपको इंटरनेट से अच्छी मदद मिल जाएगी। कई तरह के रिज्यूमे के फॉर्मेट आपको इंटरनेट पर मिल जाएंगे। जिसे देखकर आप भी अपना एक अच्छा रिज्यूमे बना सकते हैं। 

इस लड़की ने बनाया सबसे बेहतरीन रीज्यूमे

ऐसा ही एक 20 साल की लड़की ने किया है। इस लड़की ने इतना क्रिएटिव रीज्यूमे बनाया है जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। इस लड़का का नाम अंकिता चावला है और इसने कहीं से देखकर अपना रीज्यूमे नहीं बनाया है। अंकिता के रीज्यूमे को देखकर सोशल मीडिया पर सारे लोग ही पागल हो चुके हैं। 
अंकिता चावला के इंस्टाग्राम पर अभी 17.5 हजार फॉलोअर्स हैं। इतना ही नहीं Deloitte India ने अंकिता का यह क्रिएटिव इंस्टाग्राम रीज्यूमे देखकर उन्होंनेContent Creator का जॉब ऑफर किया है। 
इस पर अंकिता ने बात करते हुए कहा है कि, मुझे याद है कि हमने अपनी इंटर्नशिप पूरी कर ली थी और मेरे ज्यादातर दोस्त उन जगहों के बारे में बात कर रहे थे। जिन्हें वो इंटर्नशिप के बाद जॉइन करने वाले थे क्योंकि उन्हें प्री-प्लेसमेंट ऑफर का मिला था। मैं वहां बैठकर सबको सुन रही थी क्योंकि मेरे पास कोई ऑफर नहीं था। 

इसी बीच मैंने सोचा कि अगर मुझे दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करना है तो मुझे कुछ अलग करना होगा। मैंने यह रीज्यूमे 5 घंटे में सोचा था लेकिन यह 60 घंटे में बनकर पूरा हुआ था। 
Advertisement
Next Article