राजनाथ ने आप सरकार पर केंद्र की योजनाएं लागू नहीं करने का लगाया आरोप
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पेंशन योजना, केंद्र सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना और आयुष्मान भारत योजना ऐसी योजनाएं हैं, जिन्हें केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में लागू करने की अनुमति नहीं दी।
09:34 PM Feb 03, 2020 IST | Desk Team
Advertisement
नयी दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर केंद्र की योजनाओं को दिल्ली में लागू नहीं करने का आरोप लगाया। मोती बाग में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने संशोधित नागरिकता कानून पर व्याप्त डर को दूर करने का भी प्रयास किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि यह कानून किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं है।
Advertisement
Advertisement
सिंह ने आरोप लगाया कि केजरीवाल नीत दिल्ली की सरकार ने पिछले पांच साल में कुछ नहीं किया। उन्होंने दावा किया कि आप ने दिल्ली परिवहन निगम में पांच हजार अतिरिक्त बसें चलाने का वादा किया था लेकिन केवल एक हजार बसें ही चलाई गईं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पेंशन योजना, केंद्र सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना और आयुष्मान भारत योजना ऐसी योजनाएं हैं, जिन्हें केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में लागू करने की अनुमति नहीं दी।
Advertisement

Join Channel