Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Maha Kumbh 2025 में ‘द केरल स्टोरी’ की ये अभिनेत्री देंगी प्रस्तुति,करेंगी शिव तांडव स्तोत्रम का पाठ

महा कुम्भ 2025 में ‘द केरल स्टोरी’ की अभिनेत्री का शिव तांडव स्तोत्रम पाठ

05:59 AM Jan 14, 2025 IST | Anjali Dahiya

महा कुम्भ 2025 में ‘द केरल स्टोरी’ की अभिनेत्री का शिव तांडव स्तोत्रम पाठ

महाकुंभ की शुरुआत हो गई है. 12 साल आने वाले इस भव्य-दिव्य महाकुंभ में इस बार बड़े पैमाने पर हर स्तर की तैयारी की गई है. प्रशासन ने पूरे प्रायगराज को संगम किनारे वाले क्षेत्र को टेंट सिटी में बदल दिया है. इस बार करोड़ों सनातनी संगम में डुबकी लगाने वाले हैं, ऐसे में बॉलीवुड के सितारे कहां पीछे रहने वाले हैं. हजारों-लाखों की मौजूदगी में पहली बार एक्ट्रेस अदा शर्मा शिव तांडव स्तोत्रम का लाइव पाठ करेंगी. खबरें हैं कि कुंभ में अमिताभ बच्चन से लेकर बॉलीवुड के कई कलाकारों को निमंत्रण भेजा गया है.

बॉलीवुड के सितारे करेंगे परफॉर्म

जानकारी के मुताबिक, कुंभ में कई दिनों तक बॉलीवुड के सितारों को लाइव शो होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओपनिंग डे पर शंकर महादेवन की टीम परफॉर्म करने वाली हैं.

साधना सरगम 26 जनवरी को, शान 27 जनवरी, रंजनी और गायत्री 31 जनवरी को परफॉर्म करने वाले हैं. वहीं कैलाश खेर 23 फरवरी को अपना शो करते हुए नजर आएंगे. 24 फरवरी को मोहित शो के ग्रैंड शो के साथ कुंभ का कार्यक्रम पूरा होगा. जानकारी है कि इस बार कम से कम 15 हजार कलाकार कई मौके पर शो करते हुए नजर आएंगे. हंसराज हंस, हरिहरण, कविता कृष्णमूर्ति जैसे सितारे भी कुंभ में शो के लिए आने वाले हैं.

कहां होंगे कार्यक्रम

श्रद्धालुओं के लिए ये सारे कार्यक्रम कुंभ मेला मैदान के गंगा पंडाल में होंगे. सारे कार्यक्रम अलग अलग दिन होंगे ताकि यहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिल सके. देश-विदेश से श्रद्धालु कुंभ पहुंचने लगे हैं, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार 40 करोड़ लोग यहां दिव्य स्नान के लिए आने वाले हैं. बता दें कि इस बार कुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलने वाला है. महाशिवरात्रि के दिन इसका समापन होगा.

Advertisement
Advertisement
Next Article