For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'परम सुंदरी' में Sidharth Malhotra के साथ पहली बार ये एक्ट्रेस लड़ाएंगी इश्क, जल्द शुरू होगी शूटिंग

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ​​को लेकर खबर थी कि वो जल्द ही एक थ्रिलर फिल्म करने जा रहे हैं जिसमें उनके अपोजिट बी-टाउन की एक खूबसूरत एक्ट्रेस होंगी। अब डायरेक्टर ने अपना इरादा बदल लिया है और फिल्म की कहानी रोमांटिक होगी। जानिए सिद्धार्थ किस एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं और क्या होगी कहानी।

05:22 AM Oct 28, 2024 IST | Priya Mishra

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ​​को लेकर खबर थी कि वो जल्द ही एक थ्रिलर फिल्म करने जा रहे हैं जिसमें उनके अपोजिट बी-टाउन की एक खूबसूरत एक्ट्रेस होंगी। अब डायरेक्टर ने अपना इरादा बदल लिया है और फिल्म की कहानी रोमांटिक होगी। जानिए सिद्धार्थ किस एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं और क्या होगी कहानी।

 परम सुंदरी  में sidharth malhotra के साथ पहली बार ये एक्ट्रेस लड़ाएंगी इश्क  जल्द शुरू होगी शूटिंग

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जान्हवी कपूर की जोड़ी ने फैन्स के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। खबर है कि दोनों एक्टर पहली बार किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ और जान्हवी क्रॉस कल्चरल लव स्टोरी ‘परम सुंदरी’ में स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे। तुषार जलोटा के निर्देशन में बन रही यह फिल्म कथित तौर पर दिसंबर में फ्लोर पर आएगी। फिल्म शुरू होने से पहले सिद्धार्थ और जान्हवी के किरदारों के बारे में जानकारी सामने आई है।

जाह्नवी कपूर के साथ नजर आएंगे सिद्धार्थ

एक रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​अपने से 12 साल छोटी जान्हवी कपूर के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। फिल्म का नाम परम सुंदरी है जिसे तुषार जलोटा डायरेक्ट कर रहे हैं। तुषार अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं। सिद्धार्थ और जान्हवी पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे।

जानें फिल्म ‘परम सुंदरी’ की कहानी

रिपोर्ट के मुताबिक, पहले सिद्धार्थ और जाह्नवी कपूर को लेकर थ्रिलर फिल्म बनाने की योजना थी, लेकिन अब यह रोमांटिक कहानी होगी। कहानी अलग-अलग संस्कृतियों से ताल्लुक रखने वाले लड़के और लड़की पर आधारित होगी। सिद्धार्थ दिल्ली के एक अमीर और हैंडसम बिजनेसमैन का किरदार निभाएंगे, जिसे केरल की जाह्नवी कपूर से प्यार हो जाता है। चेन्नई एक्सप्रेस की कहानी भी कुछ ऐसी ही थी, जब नॉर्थ के शाहरुख को साउथ की दीपिका से प्यार हो गया था।

जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

तुषार जलोटा के निर्देशन में बन रही रोम-कॉम परम सुंदरी की शूटिंग इस साल दिसंबर से शुरू होने जा रही है। पहला शेड्यूल सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के साथ दिल्ली में शूट किया जाएगा और फिर टीम केरल के लिए रवाना होगी। बचे हुए सीन मुंबई स्टूडियो में शूट किए जाएंगे। फिल्म की शूटिंग 2025 तक पूरी हो सकती है। दोनों स्टार्स का लुक टेस्ट भी हो चुका है। कहा जा रहा है कि टाइटल मिमी के गाने परम सुंदरी से लिया गया है, इसलिए फिल्म में उनका कैमियो भी हो सकता है। फिलहाल इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Priya Mishra

View all posts

Advertisement
×