Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

यह बच्चा आज है बॉलीवुड का सबसे बड़ा डायरेक्टर

NULL

06:28 PM Apr 04, 2018 IST | Desk Team

NULL

बॉलीवुड स्टार्स बचपन में कैसे दिखते थे यह हम सब को ही जानने की उत्सुकता होती है। अक्सर आप सब यह सोचते होंगे कि बॉलीवुड के यह बड़े सितारे जितने बड़े पर्दे पर आकर्षक दिखते हैं क्या वह बचपन में भी उतने ही आकर्षक रह होंगे।

Advertisement

यह तमाम सवाल एक फैन ने अपने पसंदीदा सितारे के लिए जरूर मन में आते ही होंगे। आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं आपके एक चहेते और बॉलीवुड की मशहूर शख्सियत के बचपन की तस्वीर। देखते हैं आप इन्हें पहचान पाते हैं या नहीं।

चलिए थोड़ी मुश्किल आसान करने के लिए हम आपको कुछ हिंट दे देते हैं। बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारों को ये कॉफी पिला चुके हैं, अब भी नहीं समझे तो एक और हिंट दे देते हैं वरुण धवन से लेकर आलिया और सिद्धार्थ के गॉडफादर रह चुके हैं ये फिल्म मेकर।

आपकी सहूलीयत के लिए हम कुछ और भी बता देते हैं कि आज-कल बॉलीवुड का हर सितारा इसके साथ काम करने को बेकरार हैं। जरा दिमाग पर थोड़ा और जोर डालिए। हम आपको एक और हिंट देते हैं। इस शख्स का नाम से शुरू होता है। इनकी ज्यादातर फिल्मों के नाम भी  से शुरू होते हैं।

अब आपकी बैचेनी को कम करने के लिए बता दें कि ये है मशहूर और एक सफल फिल्ममेकर करण जौहर के बचपन की तस्वीर। ये एक ऐसे फिल्म मेकर हैं, जिनके निर्देशन में बनी लगभग हर फिल्म हिट रही है। करन जौहर ज्यादातर रोमांटिक फिल्मों का ही निर्देशन करते हैं।

करण जौहर उन चुनिंदा लोगों में से आते हैं जिन्होंने डीडी नेशनल से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। लेकिन आज वे सिनेमा की दुनिया के बेताज बादशाह हैं। जी हां एक ऐसा ही चमकता सितारा हैं करण जौहर।

फिल्ममेकर, प्रोड्यूसर और एक्टर करण जौहर को फिल्म इंडस्ट्री में कई साल हो गए हैं। उन्होंने बॉलीवुड शानदार फिल्में दी हैं। कितने ही कलाकारों का आज करण जौहर को गॉडफादर माना जाता है।

अब जिक्र करते हैं सिनेमाजगत को दी गई उनकी कुछ यादगार और बेहतरीन फिल्मों का। 45 साल के करण जौहर ने बॉलीवुड को बहुत ही शानदार फिल्में दी हैं। इनमें ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘माय नेम इज खान’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ और ‘ऐ दिल है मुशकिल’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

बताते चलें कि करण ने इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ में डबल रोल निभाए थे। इसमें उनके किरदार के नाम करण-अर्जुन थे। फिल्म में करण के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, दिलजीत दोसांझ, रितेश देशमुख और लारा दत्ता जैसे अभिनेता थे। हालांकि यह फिल्म दर्शकों को ज्यादा रास नहीं आई।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

Advertisement
Next Article