Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Serial Anupamaa में आने वाला है ये बड़ा Twist, क्या एक बार फिर से घर छोड़ देंगी अनुपमा?

अनुपमा की जिंदगी में नया अध्याय, क्या फिर छोड़ेंगी घर?

10:11 AM Jun 04, 2025 IST | Yashika Jandwani

अनुपमा की जिंदगी में नया अध्याय, क्या फिर छोड़ेंगी घर?

टीवी शो ‘अनुपमा’ में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, जहां अनुपमा को परिवार से निकाल दिया गया है और वह मुंबई में नई जिंदगी की शुरुआत करेगी। आर्यन की मौत के बाद परिवार ने अनुपमा पर आरोप लगाए हैं, जिससे वह टूट चुकी है। अब कहानी में अनुपमा के आत्मनिर्भर बनने का सफर दिखाया जाएगा।

टीवी का सबसे पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ इन दिनों बेहद इमोशनल मोड़ पर पहुंच चुका है। शो की कहानी में आए ताजा मोड़ ने दर्शकों को हिला कर रख दिया है। बता दें, रुपाली गांगुली द्वारा निभाया गया अनुपमा का किरदार एक बार फिर चर्चा में है और शो की लोकप्रियता नई ऊंचाइयों को छू रही है। अब कहानी में एक बड़ा लीप आने वाला है, जिसके बाद दर्शकों को अनुपमा की जिंदगी का नया अध्याय देखने को मिलेगा।

Advertisement

कैसे हुई आर्यन की मौत

हाल ही में टेलीकास्ट हुए एपिसोड में दिखाया गया कि आर्यन की शादी के अगले ही दिन उसकी ड्रग ओवरडोज से मौत हो जाती है। इस दुखद घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में आ जाता है, लेकिन इस हादसे का ठीकरा अनुपमा पर फोड़ दिया जाता है। परिवार के सदस्यों, यहां तक कि माही और राही ने भी अनुपमा पर आरोप लगाए कि उसने आर्यन की नशे की लत की जानकारी सभी से छिपाई थी।

अब आगे क्या होगा

आर्यन की मौत के बाद कोठारी हवेली से अनुपमा को निकाल दिया गया और बा-बापूजी समेत सभी ने अनुपमा से रिश्ता तोड़ लिया। इस घटना के बाद अनुपमा टूट चुकी और अब वह मुंबई का रुख करती हुई दिखाई देंगी और एक नई जिंदगी शुरुवात करेंगी। हाल ही में जारी किए गए प्रोमो में दिखाया गया कि अनुपमा अब एक छोटे से घर में अकेली रह रही है और खुद को दुनिया से काट चुकी है। वह फूलों का पैकेट दरवाजा खोले बिना ही उठाती है, जिससे साफ है कि वह अब किसी से मिलने से भी कतराती है। हालांकि, इस तनहाई में भी अनुपमा सभी का दिल जितने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाली है.

प्रेम बना सक्सेसफुल बिजनेसमैन

दूसरी ओर, राही अब भी आर्यन की मौत के गम से उबर नहीं पाई है। वह मानसिक रूप से बिखरी हुई है और अपनी शादीशुदा जिंदगी में भी संघर्ष कर रही है। राही अब भी अनुपमा को ही दोषी मानती है, जिससे उसका और प्रेम का रिश्ता ख़राब हो रहा है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रेम अब एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन बन चुका है और वह अनुपमा को उसकी प्रोफेशनल लाइफ में मुश्किलें देकर बदला लेना चाहता है।

IPL 2025 Final: 18 साल बाद RCB की जीत पर छलके Anushka के आंसू, हार से टूटीं Preity Zinta

अनुपमा की जिंदगी में आया नया मोड़

वहीं शाह परिवार भी आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा है। घर की हालत खराब हो चुकी है और परिवार के सदस्य नए संकटों से घिरे हुए हैं। वहीं, दर्शकों को यह जानने की एक्साइटमेंट है कि लीप के बाद राघव का क्या रोल होगा। क्या वह अब भी अनुपमा की जिंदगी का हिस्सा रहेगा या कहानी कोई नया मोड़ लेगी?

‘अनुपमा’ का यह नया ट्रैक दर्शकों के लिए इमोशन्स से भरपूर होने वाला है। मुंबई में अकेली रहने वाली अनु की कहानी अब उसके आत्मनिर्भर बनने की ओर इशारा कर रही है। आने वाले एपिसोड्स में यह देखना एक्साइटिंग होगा कि वह किस तरह से अपनी जिंदगी को फिर से संवारती है और किन लोगों के साथ उसका नाता जुड़ता है।

Advertisement
Next Article