Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IPL2022: शानदार गेंदबाज़ी कर रहा ये गेंदबाज़ जल्द बन सकता है टीम इंडिया का हिस्सा

रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने कमाल की गेंदबाजी की। आईपीएल में ये उनकी बेस्ट बॉलिंग परफॉरमेंस थी।

04:22 PM Apr 18, 2022 IST | Desk Team

रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने कमाल की गेंदबाजी की। आईपीएल में ये उनकी बेस्ट बॉलिंग परफॉरमेंस थी।

रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने कमाल की गेंदबाजी की। आईपीएल में ये उनकी बेस्ट बॉलिंग परफॉरमेंस थी। लेकिन इस बीच उमरान मलिक ने एक इतिहास भी रच डाला। वो आईपीएल के इतिहास में एकमात्र गेंदबाज हैं, जिन्होंने मैच की पहली पारी के 20वें ओवर को मेडेन फेंका है। उमरान के अलावा कोई भी गेंदबाज़ आजतक इस उपलब्धि को हासिल नहीं कर सका है। 
Advertisement
हालांकि, आईपीएल में दूसरी पारी के 20वें ओवर को मेडेन फेंकने का कारनामा इससे पहले इरफान पठान और जयदेव उनाकट कर चुके हैं, लेकिन उमरान मलिक ने पहली पारी का 20वां ओवर मेडेन फेंका है। इतना ही नहीं, इस ओवर में कुल चार विकेट गिरे, जिनमें से तीन विकेट उमरान मलिक के खाते में गए, जबकि एक विकेट रन आउट के रूप में गिरा। 
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम 20 ओवर में 151 रन बनाकर ढेर हो गई। पंजाब किंग्स के लिए सबसे बड़ी पारी लियाम लिविंगस्टोन ने खेली, जिन्होंने 33 गेंदों में 60 रन बनाए। लिविंगस्टोन ने उमरान मलिक की थोड़ी पिटाई भी की थी, लेकिन आखिरी बाजी उमरान मलिक ने जीती। उमरान मलिक ने 4 ओवर में 28 रन देकर कुल 4 विकेट अपने नाम किए। 
Advertisement
Next Article