2019 का यह बजट आगामी चुनाव को देखते हुए लोकलुभावन बजट है : लव कुमार सिंह
साल पुरे होने पर भी आंवटित किये गये राशी की आधी राशी भी उसपे खर्च नही हूई है। 2019 का यह बजट भी पहले बजट की तरह जुमला ही साबित होगा।
अखिल भारतीय किसान मजदुर एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव कुमार सिंह ने 2019 के बजट को मोदी सरकार का जुमला बजट बताया।उन्होनें इस बजट को दिशाहीन , प्रतिगामी विकास अवरोधी तथा आम आदमी के हितों के खिलाफ और मंहगाई बढ़ाने वाला देश की आर्थिक वृद्धि पर चोट पहुँचाने वाला बजट बताया।
लव कुमार सिंह ने कहा कि इस बजट में भी पिछले बजट की तरह मात्र घोषणाओं का अंबार है । किसानों के लिए 6000 रुपया सलाना यानी 17 रुपया रोज देने का एलान किसानों के साथ मजाक और ऊन्हें दिग्भ्रंमित करने वाला है। बजट मे किसानों की कर्ज संबधी कोई बात नही कि गई है।
श्री सिंह ने कहा कि मोदी सरकार अपने पहले बजट मे भी कई घोषणाओं कि इन घोषणाओं मे 100 स्मार्ट सिटी बनाने से लेकर बेटी बचाओ बेटी पढाओं और डिजटल इंडिया जैसी स्कीम शामिल थी । जिसे अभी तक 05 साल पुरे होने पर भी आंवटित किये गये राशी की आधी राशी भी उसपे खर्च नही हूई है। 2019 का यह बजट भी पहले बजट की तरह जुमला ही साबित होगा।
श्री सिंह ने कहा कुल मिलाकर यह बजट आगामी चुनाव को देखते हुए लोकलुभावन बजट पेश किया गया , जिसमे आम आदमी ,बेरोजगार नौवजवान और मध्यम वर्गिय लोगो के लिए कुछ नही है।