For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मारुती की ये कार हुई टैक्स फ्री, अब मिलेगी सस्ते में

07:54 AM Nov 19, 2024 IST | Samiksha Somvanshi
मारुती की ये कार हुई टैक्स फ्री  अब मिलेगी सस्ते में

अब मारुति सुजुकी की S-Presso कार टैक्स फ्री मिल रही है, आप इसे CSD कैंटीन से खरीदकर भारी बचत कर सकते हैं, क्योकि कैटीन के कस्टमर्स को GST पर भारी छूट मिलती है।

CSD के से लेने से S-Presso की कीमत 3,44,331 लाख रुपए से शुरू है और बिना CSD के इसकी कीमत 4.26,500 लाख रुपए है।

इसका मतलब ये है की इसके बेस मॉडल पर आप लगभग 82,169 रुपए तक बचा सकते है।

टॉप वेरिएंट VXi की CSD कीमत 5,03,953 लाख रुपए है और बिना CSD के इसकी कीमत 6,11,500 लाख रुपए है, ऐसे में आप इस कार पर लगभग 1,07,547 लाख रुपए बचा सकते हैं।

S-Presso, 32 किमी/लीटर का माइलेज देती है। इससे आप कम खर्चे में लंबा सफर तय कर सकते है।

इस कार में 1.0L का पेट्रोल इंजन, 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, सिटी ड्राइव के लिए ये एक अच्छी कार है।

इस कार में ड्यूल एयरबैग्स, ABS और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (EBD) जैसे फीचर्स मिलते है, जिससे आप केयर फ्री हो कर सफर कर सकते हैं।

S-Presso में 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं, इसका डिजाइन बोल्ड और स्पोर्टी लुक है और इसमें हाई ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिलती है।

मारुती की इस कार को अगर आप भी पसंद करते है तो इस तरीके से इसे काम दाम में खरीद सकते है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Samiksha Somvanshi

View all posts

Advertisement
×