For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

चोर को देखते ही गोली मारेगा ये CCTV कैमरा, जानिए विस्तार में

05:44 AM Nov 17, 2024 IST | Samiksha Somvanshi
चोर को देखते ही गोली मारेगा ये cctv कैमरा  जानिए विस्तार में

CCTV कैमरे फुटेज रिकॉर्ड करते हैं, लेकिन अब इनमें एक ऐसी खूबी देखी गई है, जो आपके घर और दुकान को सेफ रखने में बहुत मदद कर सकती है।

अब नए CCTV कैमरा में गन आने लगी है, जो आसानी से चोर पर गोली चला सकती है।

इस CCTV कैमरा में नायलॉन बुलेट इस्तेमाल होती है, जो इंसान को नुकसान नहीं पहुंचाती है।

कैमरे को स्मार्टफोन या सिक्योरिटी कंपनी के कंट्रोल रूम से कंट्रोल किया जा सकता है, चोर को देखते ही आप उसे शूट कर सकते हैं।

यह गोली नायलॉन की होती है, जो रबर बुलेट जैसी होती है, जिसका इस्तेमाल पुलिस फोर्स भी करती है, इससे चोरों को डराया जा सकता है।

गन 25 मीटर की दूरी से निशाना लगा सकती है, जिससे एक बड़ा एरिया कवर हो जाता है और इससे आपकी सेफ्टी मजबूत होती है।

यह टेक्नोलॉजी विदेशों में उपलब्ध है, भारत में इस तरह की कस्टव कैमरा गन नहीं मिलती है, इसे सबलेथल गन के तौर पर जाना जाता है।

जहां सिक्योरिटी गार्ड रखना मुश्किल हो, वहां यह सीसीटीवी कैमरा गन एक सही ऑप्शन साबित हो सकती है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Samiksha Somvanshi

View all posts

Advertisement
×