Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Coldplay Concert में Astronomer CEO Andy Byron की इस क्लिप ने मचाया बवाल, जानें पूरा मामला

03:52 PM Jul 18, 2025 IST | Khushi Srivastava
source: social media

Coldplay Concert : अमेरिका के बोस्टन में हुए कोल्डप्ले कॉनसर्ट (Coldplay Concert) इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है, वजह एक कपल। लेकिन यह कोई आम कपल नहीं बल्कि न्यूयॉर्क की जानी मानी टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर (Astronomer) के सीईओ एंडी बायरन (Andy Byron) और उनकी कंपनी की एचआर हेड (HR Head) क्रिस्टिन कैबोट (Kristin Cabot) हैं। जिलेट स्टेडियम में हुए कॉन्सर्ट में जब “Kiss Cam” एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबोट पर जाकर रुका, तो लोग दंग रह गए। कैमरे में दिखा कि सीईओ और एचआर हेड एक दूसरे की बाहों में लिपटे हुए कॉन्सर्ट का आनंद ले रहे हैं। लेकन (Coldplay Astronomer Affair Video) जैसे ही उन्होंने देखा कि वे मंच पर लगे स्क्रीन पर दिख रहे हैं, तो वे शर्म से छिप गए। यह वीडियो जब लोगों के बीच आया तो सबको उनके अफेयर के बारे में पता चल गया और सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की बातें बनाने लगे। इंटरनेट पर यह वीडियो चर्चा का एक अहम विषय बन गया।

पोस्ट पर आई कमेंट की बौछार (Astronomer CEO Affair Video)

 

वीडियो के वायरल होने की एक वजह यह भी है कि इस मोमेंट को कोल्डप्ले (Coldplay Concert) के फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन (Chris Martin) ने खुद देखा। इतना ही नहीं, उन्होंने तो मंच पर ठहाके मारते हुए यह भी कह दिया कि, “अरे इन दोनों को तो देखिए, या तो इनका अफेयर चल रहा है, या फिर दोनों बहुत शर्मीले हैं।” फिर क्या, पब्लिक ने भी इस मौके का फायदा उठाया और ठहाके लगाके हंस पड़ी। इसके बाद क्या होना था, वीडियो एक्स से लेकर इंस्टाग्राम, फेसबुक, रेडिट पर आग की तरह फैल गई। लोग वीडियो को देखकर हैरान रह गए। लोग उनके अफेयर के बारे में तरह-तरह की बाते भी बनाने लगे। एक यूजर ने लिखा, “शुक्र है उनकी पत्नी यह नहीं देखा।” दूसरे ने लिखा, “इससे भी बुरी बात यह है कि आपको पता चले कि आपका जीवनसाथी धोखा दे रहा है या वह कोल्डप्ले का प्रशंसक है।” एक तरह जहां लोगों ने दोनों के रिश्ते पर सवाल उठाए, वहीं दूसरी तरफ लोगों ने उनकी निजता का उल्लंघन करने पर आलोचना भी की। एक यूजर ने लिखा, “आप यह पोस्ट करके उसकी गोपनीयता के अधिकार का उल्लंघन कर रहे हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह कितना अजीब है कि किसी कॉन्सर्ट में कैमरे पर कैद हुआ एक पल ऑनलाइन कैसे वायरल हो सकता है। यह हमें याद दिलाता है कि हमारे पास वास्तव में कितनी कम निजता है।” इसी तरह वीडियो के कमेंट सेक्शन में तमाम यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

 

यह भी पढ़ें: Labubu Doll का रहस्य! क्या सच में शैतानी है ये गुड़िया, खरीदने से पहले जानें सच

सीईओ Andy Byron ने साधी है चुप्पी (Coldplay Concert)

Advertisement
Coldplay Concert

इस पूरे मामले पर एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। आपको बता दें कि, बायरन जुलाई 2023 में एस्ट्रोनॉमर कंपनी के सीईओ बने थे। 50 साल के बायरल नॉर्थबरो में अपनी पत्नी मेगन केरिगन और दो बच्चों के साथ रहते हैं। हालांकि, (Astronomer CEO Affair Video) कॉन्सर्ट में एचआर संग वीडियो वायरल होने के बाद दोनों पति-पत्नी के निजी जीवन में कड़वाहट देखने को मिल रही है।

Advertisement
Next Article