इस कंटेस्टेंट ने Sidharth Shukla से खुद को किया कंपेयर, खुद को कंपेयर करते हुए बोले- मैं और वो…
अरमान ने सिद्धार्थ शुक्ला से की अपनी तुलना
अरमान मलिक ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा- 'पिछले बिग बॉस सीजन में देखा जाए तो मेरी पर्सनालिटी Sidharth Shukla से बहुत मिलती है। वह ऐसे कंटेस्टेंट थे, जिनके व्यक्तित्व से मैं सच में खुद को जुड़ा महसूस करता था और मुझे ये भी लगता है कि हम दोनों में बहुत समानताएं हैं, जो हम खुद को अलग रखते हैं। वह ऐसे इंसान थे, जो आमतौर पर शांत रहते थे। जब तक उन्हें कोई उकसाता नहीं था, वह खुद में ही रहते थे। मुझे लगता है कि एक व्यक्ति के तौर पर मैं भी वैसा ही हूं। वह उन प्रतियोगियों में से रहे हैं, जिनका सफर मैंने देखा है और जिनके साथ सबसे ज्यादा जुड़ाव महसूस किया है।'
Advertisement
रणवीर से भिड़े अरमान मलिक
बता दें, अरमान मलिक ने अपनी दोनों बीवियों कृतिका मलिक और पायल मलिक के साथ बिग बॉस ओटीटी 3 में एंट्री ली है, जिसके चलते इस सीजन की काफी चर्चा है। दूसरी तरफ शो के लेटेस्ट एपिसोड में अरमान मलिक बॉलीवुड अभिनेता रणवीर शौरी से भिड़ते दिखाई दिए। दरअसल, शो में हाल ही में कृतिका ये कहती नजर आई थीं कि 'इंसान का दिल बड़ा होना चाहिए।' इस पर रणवीर शौरी ने कुछ ऐसा कह दिया, जो अरमान मलिक को पसंद नहीं आया। इसके बाद अरमान, रणवीर से भिड़ गए और फिर उन्होंने कुछ ही देर में रणवीर से माफी भी मांग ली।
बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन शुरू हो चुका है। इस बार रियेलिटी शो को अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं और शो के शुरू होते ही कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर बिग बॉस के कई वीडियो छाए हैं, जिनमें कभी घरवालों को आपस में अपना दर्द बांटते देखा जा सकता है तो कभी ये आपस में लड़ते-भिड़ते देखे जा सकते हैं। शो में फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक ने अपनी दोनों पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ एंट्री ली है। इस बीच अरमान मलिक का एक बयान चर्चा में है, जिसमें उन्होंने अपनी तुलना बिग बॉस 13 के विनर और शो की हिस्ट्री के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट Sidharth Shukla से की है।
- इस बार रियेलिटी शो को अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं और शो के शुरू होते ही कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान शुरू हो गया
- सोशल मीडिया पर बिग बॉस के कई वीडियो छाए हैं, जिनमें कभी घरवालों को आपस में अपना दर्द बांटते देखा जा सकता है
- इस बीच अरमान मलिक का एक बयान चर्चा में है, जिसमें उन्होंने अपनी तुलना बिग बॉस 13 के विनर और शो की हिस्ट्री के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट Sidharth Shukla से की
क्या बोले अरमान मलिक?
बिग बॉस 13 के बाद ऐसे कई कंटेस्टेंट आए, जो सिद्धार्थ शुक्ला जैसे बनने की कोशिश करते और उन्हें कॉपी करते देखे गए। लेकिन, दिवंगत अभिनेता के फैंस का मानना है कि Sidharth Shukla सिर्फ एक था और एक ही रहेगा, उनके जैसा कंटेस्टेंट ना तो कोई था और ना ही होगा। लेकिन, बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के अरमान मलिक का कहना है कि उनकी और सिद्धार्थ शुक्ला की पर्सनालिटी में काफी समानताएं हैं। अपनी फैमिली को लेकर चर्चा में रहने वाले अरमान मलिक अब अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram