For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिग बॉस के घर से इस कंटेस्टेंट का हुआ पत्ता साफ,नाम सुनकर हो जाएंगे हैरान

छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस आए दिन अपने दर्शकों को नए-नए मसाले और ट्विस्ट और टर्न्स देते रहता हैं। शो में आए दिन नए दिलचस्प कंट्रोवर्सी देखने को मिलती रहती हैं। लेकिन अब शॉकिंग खबर ये सामने आ रही है की बिग बॉस के घर से इस वीकेंड पर एक और कंटेस्टेंट बेघर हो गया हैं।

12:40 PM Dec 30, 2022 IST | Desk Team

छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस आए दिन अपने दर्शकों को नए-नए मसाले और ट्विस्ट और टर्न्स देते रहता हैं। शो में आए दिन नए दिलचस्प कंट्रोवर्सी देखने को मिलती रहती हैं। लेकिन अब शॉकिंग खबर ये सामने आ रही है की बिग बॉस के घर से इस वीकेंड पर एक और कंटेस्टेंट बेघर हो गया हैं।

बिग बॉस के घर से इस कंटेस्टेंट का हुआ पत्ता साफ नाम सुनकर हो जाएंगे हैरान
छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस आए दिन अपने दर्शकों को नए-नए मसाले और ट्विस्ट और टर्न्स देते रहता हैं। शो में आए दिन नए दिलचस्प कंट्रोवर्सी देखने को मिलती रहती हैं। वही बिग बॉस का पूरा हफ्ता काफी ज्यादा विवादों से भरा हुआ था। जहां घरवालों के बीच काफी तना-तनी का माहौल भी दिखा। वही इस हफ्ते कुछ रिश्ते बनते हुए नजर आए तो कुछ बिखरते हुए। लेकिन अब शॉकिंग वाली खबर ये सामने आ रही है की बिग बॉस के घर से इस वीकेंड पर एक और कंटेस्टेंट बेघर हो गया हैं।
Advertisement
दरअसल इस हफ्ते घर में नॉमिनेशन की प्रक्रिया हुई थी जिसमे प्रियंका चौधरी, सौंदर्या शर्मा, सुंबुल तौकीर खान, टीना दत्ता, शालीन भनोट, निमृत कौर और श्रीजिता डे थीं। लेकिन एक टास्क के दौरान सुंबुल सेफ हो गई थीं, जिसके बाद बाकी सात कंटेस्टेंट्स पर नॉमिनेशन की तलवार लटक रही थी। ऐसे में इस हफ्ते वीकेंड के वार पाए सलमान खान ने इनमे से एक कंटेस्टेंट को घर से बेघर कर दिया हैं। आपको बता दे की ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि अभी-अभी घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनाकर आए विकास मानकतला हैं।
Bigg Boss 16 gets an extension, Sreejita De and Vikkas Manaktala enter as  wildcard contestants | Entertainment News,The Indian Express
Advertisement
इस हफ्ते सलमान खान के शो से विकास मानकतला बेघर हो गए हैं। विकास शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट नजर आए थे लेकिन वह इस शो में ज्यादा नहीं टिक पाए और उन्हें शो से बाहर कर दिया गया है, लेकिन अब विकास के घर से बेघर होने के पर उनके फैंस काफी ज्यादा आक्रोशित दिख रहे हैं। जिसके बाद फैंस अब मेकर्स पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
बिग बॉस के फैन पेज ने विकास मानकतला के इविक्शन की खबर दर्शकों को दी है। फैन पेज ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में बताया है कि विकास मानकतला शो से बाहर हो गए हैं। हालांकि, फैंस को मेकर्स का यह फैसला पसंद नहीं आया। कई लोगों का मानना है कि विकास अच्छा खेल रहे थे और शो में कई ऐसे लोग भी हैं, जो अभी कुछ नहीं कर रहे। कई फैंस श्रीजिता डे को बाहर निकालने की बात करते दिखे तो कुछ लोग कहते हैं कि शो में सुंबुल तौकीर खान कुछ नहीं कर रही हैं।
वही बिग बॉस के शो को लेकर अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। और वो खबर ये है की सलमान खान शायद ‘बिग बॉस 16’ की होस्टिंग को बीच में ही छोड़ सकते हैं क्योंकि उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है।दरअसल, खबरों की मानें तो ‘बिग बॉस’ शो के के मेकर्स के साथ सलमान खान का कॉन्ट्रैक्ट 12 जनवरी को खत्म होने वाला है।
और अगर इस तारीख के बाद से सलमान खान का शेड्यूल फ्री नहीं होता है तो सलमान खान ‘बिग बॉस 16’ की होस्टिंग को बीच में ही छोड़ सकते हैं और अगर ऐसा हुआ है तो बेशक ये तमाम फैंस के लिए निराशाजनक होगा।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×