जेलों में कैदियों की संख्या में इस देश ने मारी बाजी, भारत भी सूची में
जेल में कैदियों की भीड़, इस देश ने छोड़ा सबको पीछे, भारत भी शामिल

सबसे ज्यादा कैदी कहीं और नहीं बल्कि अमेरिका की जेलों में बंद हैं

अमेरिका की जेलों में 17,67,200 कैदी बंद हैं

दूसरे नंबर पर भारत का पड़ोसी देश चीन है, चीन की जेलों में 1,690,000 कैदी बंद हैं

चीन को लेकर अक्सर आरोप भी लगते हैं कि वहां जो भी सरकार के खिलाफ जाता है उसे जेल में डाल दिया जाता है

तीसरे नंबर पर ब्राजील है, ब्राजील की जेलों में कुल 839,672 कैदी बंद हैं

ब्राजील क्राइम के मामले में कई देशों से आगे है, ह्यूमन ट्रैफिकिंग और ड्रग्स की वजह से ब्राजील अपराधियों का गढ़ बन गया है

चौथे नंबर पर भारत है

रिपोर्ट के मुताबिक अलग-अलग भारतीय जेलों में लगभग 573,220 कैदी बंद हैं

वहीं पांचवें नंबर पर रूस है

रूस में 433,006 कैदी देश के अलग-अलग जेलों में बंद हैं

Join Channel