यह कपल मैच देखने आधी भारत और आधी पाक की जर्सी पहनकर पहुंचा,यूजर्स ने की जमकर तारीफ
आईसीसी विश्व कप 2019 इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहा है। 1975 से लेकर 2015 तक 11 विश्व कप टूर्नामेंट हो चुके हैं।
11:51 AM Jun 17, 2019 IST | Desk Team
आईसीसी विश्व कप 2019 इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहा है। 1975 से लेकर 2015 तक 11 विश्व कप टूर्नामेंट हो चुके हैं। क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में क्रिकेट फैन्स को हमेशा से ही भारत और पाकिस्तान के मैच का बेसब्री से इंतजार होता है। विश्व कप शुरु भी नहीं होता है कि फैन्स को यह जानना होता है कि किस दिन भारत और पाकिस्तान मैच खेलेंगी। भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले दोनों देशों के क्रिकेट फैन्स एक-दूसरे की टांग खींचते हुए नजर आते हैं।
Advertisement
इतना ही नहीं इन दोनों के मैचों से पहले विज्ञापनों में भी इनकी जंग साफ तौर पर दिखाई देती है। जैसे एक विज्ञापन है मौका-मौका। क्रिकेट को हमेशा से ही एक जेन्टलमेन्स गेम कहा जाता है। भारत और पाकिस्तान के मैच में इसकी झलक देखने को मिली है। बीते रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी विश्व कप 2019 का 22वां मैच खेला गया और इस मैच में भारत ने 89 रनों से पाकिस्तान को करारी मात दी है।
इस कपल ने पेश की नई मिसाल
भारत और पाकिस्तान के बीच में कल विश्व कप में 7वां मैच खेला गया। मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड क्रिकेट फैन्स से खचाखच भरा हुआ था। इस मैच में क्रिकेट फैन्स अपनी-अपनी टीम को चीयर करने आए थे। इन्हीं दर्शकों में से एक कपल ऐसा था जो दोनों टीमों को चीयर कर रहा था।
इस कपल ने एकता और सौहार्द की एक नई मिसाल पेश की है। दरअसल इस कपल ने आधी जर्सी भारत की और आधी जर्सी पाकिस्तान की पहन रखी थी। सोशल मीडिया पर इस कपल की तस्वीरें जमकर वायरल हो रहीं हैं। खबरों के अनुसार यह कपल कनाडा का है और पति पाकिस्तानी है और पति हिंदुस्तानी है।
यूजर्स ने की इस कपल की जमकर तारीफ
Advertisement