For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jasprit Bumrah की गेंदबाजी को लेकर इस क्रिकेटर ने रखी राय

09:22 AM Apr 12, 2024 IST | Arpita Singh
jasprit bumrah की गेंदबाजी को लेकर इस क्रिकेटर ने रखी राय

आईपीएल 2024 के 25वें मैच में आज मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को शिकस्त दे दी है। आरसीबी की तरफ से मिले 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने ये मैच 7 विकेट से जीत लिया है। इस आईपीएल में मुंबई की ये दूसरी जीत है, जबकि आरसीबी की ये पांचवी हार है।

  • आरसीबी की तरफ से मिले 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने ये मैच 7 विकेट से जीत लिया है।
  • इस आईपीएल में मुंबई की ये दूसरी जीत है, जबकि आरसीबी की ये पांचवी हार है।

मैच के आंकड़े

इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल सीजन 17 के 25वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 7 विकेट से हरा दिया है। 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एमआई की टीम ने 15.3 ओवर में 199-3 स्कोर बनाकर जीत हासिल कर ली। मुंबई की तरफ से ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन ने 69 (34) और सूर्याकुमार यादव ने 52 (19) की तेजतर्रार पारी खेलकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई है। इस आईपीएल में मुंबई की ये दूसरी जीत है, जबकि आरसीबी की ये पांचवी हार है।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 196-8 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। जिसमें कप्तान फेफ डुप्लेसिस 61 (40), रजत पाटीदार 50 (26) और अंत में दिनेश कार्तिक की नाबाद 53 (23) तेजतर्रार पारी शामिल रहीं।

मैच के दौरान छा गए बुमराह

मुंबई, 11 अप्रैल  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पर आईपीएल में सात विकेट से मिली जीत के बाद पांच विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि वह खुशकिस्मत है कि बुमराह उनकी टीम में है ।
बुमराह ने पांच विकेट लिये और आरसीबी को आठ विकेट पर 196 रन पर रोका । जवाब में मुंबई ने 27 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की ।

पांड्या का बयान

जीत के बाद पंड्या ने कहा ,‘‘ जीतना हमेशा अच्छा लगता है । हम शानदार ढंग से जीते । इंपैक्ट खिलाड़ी के नियम से अतिरिक्त गेंदबाज के इस्तेमाल का मौका मिल रहा है जिससे हमें फायदा हुआ ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ जिस तरह से रोहित और ईशान ने बल्लेबाजी की, यह मैच जल्दी खत्म करना जरूरी था । हमें रनरेट भी अच्छा करना है ।’’
बुमराह के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ मैं खुशकिस्मत हूं कि वह मेरी टीम में है । उसने बार बार सफलता दिलाई है । वह नेट पर काफी मेहनत करता है । उसके पास अपार अनुभव और आत्मविश्वास है ।’’

Advertisement
Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×