Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

विदेशों जैसी अंग्रेजी बोलना सीखा रहा ये देसी लड़का, बना इंटरनेट सेंसशन

08:48 AM Jan 09, 2024 IST | Pratibha

Odisha Eng Fluencer Dhiraj Takri: सोशल मीडिया पर 21 साल के एक बच्चे का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है ये (Odisha Eng Fluencer Dhiraj Takri) लड़का ओडिशा का रहने वाला है। हालांकि धीरज टकरी खुद को Eng Fluencer कहते हैं और इन दिनों वह सोशल मीडिया के नए इंटरनेट सेंसशन बन गए हैं।

Advertisement

इंटरनेट पर बजे नए इंटरनेट सेंसशन

धीराज इन दिनों सोशल मीडिया पर नए इंटरनेट सेंसशन बन गए हैं। धीराज अब तक कई वीडियोज (Odisha Eng Fluencer Dhiraj Takri) अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर चुके हैं। धीराज के अब तक 9 मीलियन फॉलोवर्स हैं। वो हमेशा वीडियोज शेयर करते रहते हैं और अधिकतर वीडियोज के व्यूज एक मिलियन से अधिक हो चुकें हैं।

Courtesy : वीडियो को इंस्टाग्राम पर @dhirajtakri नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

इंटरस्टिंग हैं सारी विडियोज

धीरज टकरी सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह से वीडियो बनाते हैं कि लोगों को अपने दीवाना बना लेते हैं। कई मीम्स और मजेदार पंक्तियां होती हैं। जिन्हें सुनकर आप बेहद हंस पड़ेंगे। जैसे Kind of को Kina और Like a को Lika कहकर विदेशी लहजे (Odisha Eng Fluencer Dhiraj Takri) में इंग्लिश में बात कर सकते हैं। ऐसे कई शब्दों के बारे में धीरज इंग्लिश में मजेदार वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर अपने विडियोज शेयर करते हैं।

लेटेस्ट वीडियो आया सामने

हालांकि धीराज ने अपना लेटेस्ट वीडियो 7 जनवरी (Odisha Eng Fluencer Dhiraj Takri) को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस वीडियो में वह कुछ पूछ रहे हैं कि क्या आपके विदेशियों की तरह इंग्लिश बात करना चाहोगे। एक बड़ा आसान तरीके से आप Good को Goo (डी साइलेंट) कह सकते हैं। इस तरह से आप वीडियो में देख सकते हैं कि कुछ और शब्दों का उदाहरण देते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article