टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

हर सेकंड में बदलती है साइंटिस्ट की बनाई यह ड्रेस, बटन दबाते ही हो जाता है कमाल

02:14 PM Oct 19, 2023 IST | Pratibha

हाल ही में एक्स प्लेटफॉम पर एक पोस्ट शेयर किया गया है। जिसमें एक गजब की ड्रेस को दिखाया गया है। यह ड्रेस हर सेकंड मेंअपना डिजाइन बदल सकती है। इसके अलावा इस ड्रेस में और भी कई खूबियां मौजूद हैं। यह ड्रेस बार-बार कपड़े खरीदने के झंझट से आजादी दिला सकती है।

Advertisement

आज के बदलते फैशन में कपड़े खरीदना मुश्किल हो गया है। हर कोई इसे नहीं ले सकता लेकिन क्या हो अगर ड्रेस ही अपना अलग-अलग डिजाइन बदले तो, इससे बार-बार कपड़े खरीदने से आजादी मिल सकती है। एडोब की रिसर्च साइंटिस्ट ने अब यह कारनामा कर दिखाया है। उसने एक ऐसी ड्रेस बनाई जो हर सेकंड में अपना डिजाइन बदल सकती है। डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक इस ड्रेस को एडोब की रिसर्च साइंटिस्ट क्रिस्टीन डिएर्क ने बनाया है। इसे एडोब मैक्स 2023 की क्रिएटिविटी कॉन्फ्रेंस में दुनिया के सामने पेश किया। कॉन्फ्रेंस के दौरान जब डिएर्क इस ड्रेस को पहन कर पहुंची तो हर कोई उनकी तरफ देखता रह गया।

ड्रेस को देखकर तब हैरानी हुई जब उनकी ड्रेस अचानक एक बटन के क्लिक पर हर सेकंड में अपना डिजाइन बदलने लगी। ऐसा होता देखकर कॉन्फ्रेंस में मौजूद लोग दंग रह गए हैं। वे सभी हैरानी के साथ इस ड्रेस को देख रहे थे। डिएर्क ने घुटने तक की गाउन को ‘डिजिटल ड्रेस’ कहा है। इस ड्रेस की और भी कई खासियतें हैं। यह कपड़ों में जान डाल देती है। ड्रेस पहनने वाले के साथ चल सकती है। इसका डिजाइन भी उसके साथ बदल सकता है। अभी यह ड्रेस क्रीम कलर से मेटालिक सिल्वर रंग में बदलते हुए दिखी।

एडोब रिसर्चर ने यह भी दिखाया कि ड्रेस पर क्रिसक्रॉस डिजाइन,  हीरे के आकार जैसी लाइन्स अपने रगं बदल रहे हैं। जैसे ही डिएर्क ने  पोशाक का रंग और डिजाइन बदलने के लिए बटन दबाया, वैसे ही दर्शकों की सांसें थम गईं।

 

Advertisement
Next Article