एयरपोर्ट्स के निजीकरण के केंद्र सरकार के फैसले का DMK ने किया विरोध
केंद्र की ओर इशारा करते हुए द्रमुक प्रमुख एम. के. स्टालिन ने इस फैसले को ‘‘एकतरफा’’ करार दिया और इसे वापस लिए जाने की मांग की।
The Center’s unilateral decision to privatise airports usurps the rights and autonomy from the State.
It violates the pledge made in 2003 that any proposal concerning airport privatisation would be made only in consultation with the state government and must be revoked. https://t.co/wd3hfPapoh
— M.K.Stalin (@mkstalin) August 21, 2020
स्टालिन ने कहा, ‘‘ यह 2003 के उस संकल्प का उल्लंघन करता है, जिसमें कहा गया था कि हवाईअड्डों के निजीकरण का कोई भी फैसला राज्य सरकार से परामर्श के बाद लिया जाएगा और इसे वापस लिया जाना चाहिए।’’इससे पहले केरल की सत्तारूढ़ पार्टी माकपा ने भी गुरुवार को सभी दलों की एक बैठक बुला तिरुवंनतपुरम हवाईअड्डे के निजीकरण के केन्द्रीय मंत्रिमंडल के फैसले को वापस लिए जाने की मांग की थी।

Join Channel