टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

इस परिवार ने सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए जो किया आप भी उसे कॉपी करने को जरूर मजबूर होंगे

दुनियाभर में कोरोना का कहर तेजी से फ़ैल रहा है। ऐसे में अगर आप भी उनमें से हैं जिनके घर के पास सोशल डिस्टेंस बनने का कोई तरीका नहीं नजर आ रहा है

12:40 PM Apr 03, 2020 IST | Desk Team

दुनियाभर में कोरोना का कहर तेजी से फ़ैल रहा है। ऐसे में अगर आप भी उनमें से हैं जिनके घर के पास सोशल डिस्टेंस बनने का कोई तरीका नहीं नजर आ रहा है

दुनियाभर में कोरोना का कहर तेजी से फ़ैल रहा है। ऐसे में अगर आप भी उनमें से हैं जिनके घर के पास सोशल डिस्टेंस बनने का कोई तरीका नहीं नजर आ रहा है,तो लाजमी है परेशानी भी आपको ही होनी चाहिए। क्योंकि एक जिम्मेदार नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह खुद ही दूसरे लोगों को अपने से दूर रखें। क्योंकि हर जगह, हर मोहल्ले, हर गली में कुछ ऐसे खुराफाती लोग होतें हैं, जिन्हें वैसे कभी क्रिकेट खेलना याद नहीं आता, लेकिन इन दिनों टाइम पास करने के लिए क्रिकेट का भूत सवार हुआ पड़ा है। 
वही इनमें से कुछ ऐसे भी हैं जिनके घर में अभी चीनी और टमाटर सब कुछ खत्म हो गया फिर जब आखिर में उनके पास कोई विकल्प नहीं बचता तब वह पड़ोसियों के घर कुछ ना कुछ मांगने के लिए आते रहते हैं। आलम यह है जो पहले भले ही कुत्तों से डर की वजह से घर के  बाहर ना निकलते हो, लेकिन लॉक दवों के समय अब वह निकलने लग गए हैं। अब शायद उनका कहना है हम किसी से डरते नहीं, लेकिन लॉकडाउन के बीच लखनऊ के एक परिवार ने ऐसा शानदार काम करके दिखाया जिसको आपको भी जरूर कॉपी करना चाहिए।
पहले यहां देखें क्या लिखा है?
हाल ही में एएनआईयूपी ने अपने ट्विटर पेज पर इस फोटो को साझा किया है जिसके कैप्शन में लिखा है,लखनऊ हजरतगंज एरिया ने एक परिवार ने अपने रिश्तेदारों से इस वायरस के दौर में बिल्कुल अगल दूरी बनाने के लिए कहा है, दरअसल उन्होंने अपने घर के मेन गेट के आगे हाथ से लिख कर एक सूचना जारी की है। जिस पर लिखा है करोना संबंaधित जानकारी रिश्तेदार, दोस्त,यार कृपया करके हमारे घर पर मिलने के लिए नहीं आएं। अगर आए भी तो इस पोस्टर को पढ़ कर वापस चले जाएं, खुद भी वायरस से बचें और हमें भी बचाएं। धन्यवाद जिम्मेदार देशवासी।

Advertisement

काफी सुंदर पहल
वहीं अब लोग इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं और इसे बहुत सुंदर पहल बता रहे हैं।

वैसे देखा जाए तो इस समय यारी दोस्ती रिश्तेदारी बचानी इतनी जरूरी नहीं है कि जितना इंसान का होना जरूरी है। अब इस परिवार ने  तो अपने आप में एक अच्छा नागरिक होने की मिसाल पेश कर दी है, लेकिन उनका कहना है उन्हें बाकी लोगों की भी चिंता है। देश की चिंता है,खुद की चिंता है। इसलिए आप भी लोगों से दूर रहे हैं, अगर आप सब यहां हैं रिश्तेदारी यारी दोस्ती, खेलना कूदना सब यही रहेगा।लेकिन इसके लिए आपका और हम सभी का सुरक्षित रहना बहुत जरूरी है।

Advertisement
Next Article