टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

विराट कोहली की पारी देख भावुक हुईं बॉलीवुड की यह मशहूर एक्ट्रेस बोलीं- उनके लिए मेरा दिल रोता है

NULL

04:32 PM Apr 18, 2018 IST | Desk Team

NULL

मंगलवार यानि की 17 अप्रैल को विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिडंत रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियन्स से हुई थी। बता दें कि यह मैच काफी दिलचस्प रहा और दोनों ही टीमों के कप्तानों ने बेहद शानदार खेल दिखाया।

Advertisement

जहां रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान विराट काहेली ने 92 रन बनाकर भी नॉट आउट रहे वहीं मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने 92 रनों की बेहतरीन पारी खेली। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 46रनों से मैच हार गई। लेकिन विराट ने काफी जबरदस्त मैच खेल दिखाया।

विराट का गेम देख कर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन काफी प्रभावित हुईं और उनकी तारीफ में ट्वीट किया।की वाइफ अनुष्का शर्मा उस वक्त मुंबई में ही थीं लेकिन फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग के चलते वह स्टेडियम नहीं आ सकीं।

इस सीजन आरसीबी ने 1 ही मैच में जीत दर्ज की है, जिसमें अनुष्का भी आई हुई थीं। इसके बाद से फैंस का मानना है कि विराट के लिए वह लकी हैं।

 

अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके रवीना ने लिखा- मेरा दिल विराट के लिए बाहर आया जा रहा है। किसी इकलौते योद्धा की तरह उसने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए लड़ाई की है। बहुत शानदार खेला।

बता दें कि मुंबई इंडियन्स की टीम से जहां इविन लुईस ने 65 रन, कुणाल पांड्या ने 15 रन और हार्दिक पांड्या ने 17 रन बनाए वहीं विराट की टीम से ज्यादातर खिलाड़ी इक्का दुक्का रन बना कर ही पेवेलियन को लौट गए।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की तरफ से विराट के बाद सिर्फ क्विंटॉन डे कॉक ने सबसे ज्यादा 19 रनों की पारी खेली। ए.बी. डिविलियर्स, कोरी एंडर्सन और उमेश यादव जैसे खिलाड़ी 1 या शून्य रन बनाकर चलते बने। रॉयल चैंलेंजर्स की तरफ से ए.बी.डिविलियर्स का विकेट जाना सबसे नुकसानदायक रहा।

जबकि आधी टीम का हौसला तो तभी टूट सा गया था जब ए.बी का विकेट हो गया था। हालांकि विराट क्रीज पर जोरो शोरो से डटे रहे और आखिरी तक गेम को संभालने की हिम्मत रखी। रवीना टंडन के इस ट्वीर को हजारों लोगों ने लाइक और शेयर किया है। अपना देखना यह होगा कि रॉयल चैलेंजर्र्स अगले मैच में जीत हासिल कर पाते हैं कि नहीं।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Next Article