Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

TV की इस फेमस एक्ट्रेस का 18 की उम्र में हुआ था तलाक, महीने तक खुद को कर लिया था कमरे में बंद

18 की उम्र में तलाक के बाद फेमस एक्ट्रेस ने खुद को कमरे में किया बंद

12:38 PM Feb 07, 2025 IST | Anjali Dahiya

18 की उम्र में तलाक के बाद फेमस एक्ट्रेस ने खुद को कमरे में किया बंद

इस खबर में हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रह हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीवी की चर्चित एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया हैं, जिन्हें हम सभी कोमोलिका के नाम से जानते हैं. उन्हें ‘कसौटी जिंदगी की सीरियल’ से नाम मिला था. उन्होंने विलेन के किरदार से दर्शकों का जीत लिया था. इस सीरियल में उन्हें काफी प्यार मिला था. यही वजह है कि लोग आज भी उन्हें कोमोलिका के नाम से जानते हैं. हालांकि, आज हम इस एक्ट्रेस की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि हाल ही में उर्वशी ढोलकिया ने एक इंटरव्यू अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें बताई हैं, जिसे सुनकर उनके चाहने वाले हैरान हैं.

तलाक के बाद खुद को एक महीने तक कमरे में कर लिया था बंद

दरअसल उर्वशी ने हॉटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है, “एक समय था जब मैंने खुद को एक महीने के लिए एक कमरे में बंद कर लिया था ताकि जो कुछ हुआ उसके बारे में खुद को टटोल सकूं.मैंने सचमुच खुद को बंद कर लिया और किसी से बात नहीं की. बस यह पता लगाने के लिए कि इसके साथ कैसे आगे बढ़ना है. “

उर्वशी ने आगे कहा था, “सैपरेशन तो सैपरेशन है, ये तकलीफदेह होता है. मैं इसे अपने पास नहीं आने दे सकती थी. मैं बहुत छोटी थी. अगर मेरे माता-पिता वहां नहीं होते, तो मुझे नहीं पता कि मैं क्या करती. अगर मैं आज, इस समय और इस युग में आपके साथ बैठी हूं तो इसका क्रेडिट मुझे अपने माता-पिता को देना होगा. इसका मतलब है, अगर उन्होंने मेरा सपोर्ट नहीं किया होता… तो बहुत सारी लड़कियां हैं जिन्हें सपोर्ट नहीं मिलता.”

बेटों ने नहीं दिखाई पिता को जानने में दिलचस्पी

उर्वशी ने आगे कहा कि उनके जुड़वां बेटों ने भी अपने पिता को जानने में कभी कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. एक्ट्रेस ने कहा, “हमने बातचीत की है, लेकिन उन्होंने ये भी कहा है, ‘हम जानना नहीं चाहते हैं. वे बहुत क्लियर थे. यह उनकी पसंद थी. मैंने उन्हें बताने की बहुत कोशिश की, लेकिन वे क्लियरली जानना नहीं चाहते थे. फिर मैं भी भूल गई.”

45 वर्षीय अभिनेत्री ने यह भी खुलासा किया कि तलाक के बाद उनके बच्चों के पिता भी कभी उनके कॉन्टेक्ट में नहीं रहे. एक्ट्रेस ने कहा, “जब वे डेढ़ साल के थे तब से वे टच में नहीं हैं. जब मैं 18 साल की हुई, तब तक मैं एक मां और पिता दोनों बन चुकी थी.”

Advertisement
Advertisement
Next Article