Ahmedabad Plane Crash के बाद लापता हुआ ये फिल्ममेकर, हादसे के वक्त 700 मीटर दूर मिली लोकेशन
अहमदाबाद हादसे के बाद गायब फिल्ममेकर की कहानी
अहमदाबाद प्लेन क्रैश के दौरान फिल्ममेकर महेश कलावड़िया रहस्यमयी तरीके से गायब हो गए। उनकी आखिरी लोकेशन क्रैश साइट से 700 मीटर दूर मिली। परिवार और इंडस्ट्री में उनके लापता होने से चिंता बढ़ गई है। पुलिस सर्च ऑपरेशन में जुटी है, लेकिन महेश का कोई सुराग नहीं मिला। उनकी पत्नी हेतल ने बताया कि हादसे के वक्त महेश उनसे बात कर रहे थे।
12 जून की दोपहर जब अहमदाबाद एयरपोर्ट से एयर इंडिया की फ्लाइट लंदन के लिए रवाना हुई, तभी उस खबर ने सबको झकझोर दिया—प्लेन क्रैश! उस हादसे में 242 लोग सवार थे, जिनमें 241 की मौत हो गई। सिर्फ एक व्यक्ति चमत्कारिक रूप से बचा।
इस हादसे में न केवल प्लेन में सवार लोग बल्कि ये प्लेन जिस मेडिकल कॉलेज से टकराया उस मेडिकल कॉलेज के भी कीं लोग मारे गए पर इसी बीच बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक निर्देशक के गायब होने की खबर सामने आई और हैरानी की बात तो ये थी कि इस मिसिंग केस में उनकी बीवी ने ये बताया कि वो इस प्लेन हादसे के समय पर उसी जगह मौजुद थे……
आज हम आपके सामने लेकर आए हैं एक बेहद हैरान करने वाली कहानी। ये कहानी है म्यूजिक वीडियो निर्देशक और फिल्ममेकर महेश कलावड़िया की। वो वही व्यक्ति हैं जिनकी आखिरी लोकेशन अहमदाबाद प्लेन क्रैश से सिर्फ 700 मीटर दूर मिली — लेकिन खुद वे रहस्यमयी रूप से गायब हैं।
Missing Film Maker after Ahemdabad Plane Crash
महेश कलावड़िया, जिन्हें ‘महेश जीरावाला’ नाम से भी जाना जाता था, संगीत वीडियो इंडस्ट्री में खास पहचान रखते थे। उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो डायरेक्ट किए और छोटे कलाकारों को लॉन्च करने में मदद की। उनका स्वैग और सोच कई कलाकारों को प्रेरित करती थी। परिवार के लिए वो प्यारे पति और बेटे थे, और इंडस्ट्री में दोस्ती-भाईचारे लिए जाने जाते थे।
महेश उस पायलट से सिर्फ 700 मीटर दूर तक था, लेकिन अचानक लापता हो गया। उनकी पत्नी हेतल ने बताया कि दोपहर 1:14 बजे महेश उनसे बात कर रहे थे, उन्हें भरोसा था कि सब ठीक होगा। लेकिन 1:40 बजे फोन बंद हो गया। उनकी बाइक और मोबाइल गायब हैं, जैसे कभी मौजूद ही नहीं थे।
पुलिस ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया। DNA सैंपल मांगे गए ताकि पहचान सुनिश्चित की जा सके। 47 शवों की पहचान हो चुकी है और 24 शवों को उनके परिवार को सौंप दिया गया है, लेकिन महेश अभी भी गुमनाम बने हुए हैं।
Missing Film Maker after Ahemdabad Plane Crash
परिवार के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे। पत्नी हेतल कहती हैं—“हम हर पल महेश को याद करते हैं। उनका लापता होना एक पहेली जैसा है।”………… महेश के काम ने कई कलाकारों को मंच दिया।
इंडस्ट्री के दोस्त सोशल मीडिया पर सपोर्ट मैसेज दे रहे हैं—“महेश अपने तरीके से स्टार थे।” पुलिस की टीम लगातार क्रैश साइट के आसपास सर्च कर रही है। कोई वीडियो फुटेज, कोई बैग, कोई कपड़ा—कुछ भी हाथ नहीं लगा।
ये कहानी सिर्फ एक लापता डायरेक्टर की नहीं, बल्कि उस इंतज़ार और चुप्पी की है जो हादसों के बाद परिवार और दोस्त छोड़ जाते हैं। DNA जांच, पुलिस की कोशिश, सब मिलकर एक उम्मीद जगाने की कोशिश है—शायद महेश अभी भी जिंदा हों।