Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'Virat Kohli' की बैटिंग अप्रोच पर इस पूर्व क्रिकेटर ने उठाए सवाल

09:00 PM May 05, 2024 IST | Ravi Kumar

क्या विराट कोहली (Virat Kohli) एक सेल्फिश प्लेयर हैं। क्या कोहली सिर्फ अपने शतकों के लिए खेल रहे हैं। उन्हें टीम की जीत से कोई लेना देना नहीं है। ऑरेंज कैप लेने के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर हैं वहीं टीम की हालत और टीम लगभग प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
पिछले कुछ दिनों से एक मुद्दा काफी गरम जोशी से चल रहा है और वह मुद्दा है।

HIGHLIGHTS

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) के स्ट्राइक रेट को लेकर उनके ऊपर निशाना साधा है। हाल ही में विराट कोहली ने बयान दिया था कि जो लोग स्ट्राइक रेट को लेकर उनके ऊपर सवाल उठा रहे हैं, उससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता है और वो बाहर की चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं। विराट कोहली के इस बयान से सुनील गावस्कर बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। उन्होंने दिग्गज क्रिकेटर की जमकर आलोचना की है। गावस्कर के मुताबिक अगर विराट कोहली को बाहरी लोगों के बयान से फर्क नहीं पड़ता है तो फिर उन्होंने इसका जवाब क्यों दिया।

Advertisement

दरअसल टी20 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि उनका स्ट्राइक रेट उतना अच्छा नहीं है और वो मॉर्डन डे क्रिकेट के हिसाब से धीमा खेलते हैं। कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के बाद इसको लेकर बयान दिया था। उन्होंने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा था,
सभी लोग जो स्ट्राइक रेट के बारे में बात करते हैं कि मैं स्पिन को अच्छी तरह से नहीं खेल रहा हूं। उनको मैं बता दूं कि मेरे लिए मैच जीतना ज्यादा अहम है। आपने इसे लगातार किया है, आपने अपनी टीमों के लिए गेम जीते हैं। मुझे पूरा यकीन नहीं है कि अगर आप खुद उस स्थिति में नहीं हैं, तो बॉक्स में बैठकर गेम के बारे में बात करें।



हम किसी एजेंडे के तहत बात नहीं करते हैं - सुनील गावस्कर

वहीं गुजरात टाइटंस और आरसीबी के बीच मैच से पहले सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के इस बयान की काफी आलोचना की। उन्होंने कहा,
विराट कोहली कहते हैं कि उन्हें बाहर के लोगों के बयान से फर्क नहीं पड़ता है तो फिर वो इसका जवाब क्यों देते हैं। हम सबने ज्यादा तो नहीं लेकिन थोड़ी बहुत क्रिकेट खेली है और हमारा कोई एजेंडा नहीं है। हम वही बात करते हैं जो देखते हैं। विराट कोहली कहते हैं कि उन्हें बाहर के लोगों के बयान से फर्क नहीं पड़ता है तो फिर वो इसका जवाब क्यों देते हैं। हम सबने ज्यादा तो नहीं लेकिन थोड़ी बहुत क्रिकेट खेली है और हमारा कोई एजेंडा नहीं है। हम वही बात करते हैं जो देखते हैं। हमारी कोई अपनी पसंद-नापसंद नहीं है। अगर पसंद-नापसंद होती भी है तो हम वास्तव में वही बोलते हैं जो हो रहा है। वो सभी कमेंटेटर्स के नॉलेज पर सवाल उठा रहे हैं। कब से संभालेंगे गैरी क्रिस्टन पकिस्तान की कमान

Advertisement
Next Article