टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

राजकुमारी से कम नहीं है ये लड़की, एक घंटे में इतने कमाती है पैसे

02:30 PM Mar 09, 2024 IST | Pratibha
Loss Angeles Maya Browne

Loss Angeles Maya Browne: हर किसी को बचपन से ही कोई ना कोई कार्टून का किरदार बेहद पसंद होता है और हर कोई उसकी तरह तैयार होना चाहता है। ऐसा ही कुछ क्रेज लॉस एंजेलिसकी 27 वर्षीय (Loss Angeles Maya Browne) माया ब्राउन के अंदर भी है, तभी तो उसने अपने इस क्रेज को काम में तब्दिल कर लिया और आज के समय में वोअच्छा-खासा पैसा कमा रही है।

Advertisement

Loss Angeles Maya Browne

बस ये काम करने पर मिलेंगे लाखों रुपए

आज के समय में पैसा कमाना मुश्किल नहीं है। दुनिया में एक से बढ़कर एक अजीबोगरीब नौकरियां मौजूद है। जिसको करने के बदले आपको अच्छी खासे पैसे मिलते हैं। यही कारण है कि जब कभी ऐसी नौकरी चर्चा में आती है तो वह फौरन वायरल हो जाती है। अब इन दिनों इसी तरह की एक नौकरी सुर्खियों में है, जहां सिर्फ आपको परियों की तरह तैयार होना है और इसके बदले आपको लाखों रुपए मिलेंगे। डेली स्टार न्यूज वेबसाइट (Loss Angeles Maya Browne) की रिपोर्ट के अनुसार उसे बचपन से ही डिज्नी के किरदारों से प्रेम था, आलम तो ऐसा है कि जब हाई स्कूल में थीं, तब वो यही सोचती थीं कि कभी वो प्रोफेशनल प्रिंसेज बन जाएं। स्कूल में फैंसी ड्रेस कंप्टीशन के दौरान वो प्रिंसेज की ही तरह तैयार होकर जाया करती थीं।

Courtsey : वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @mayabrownee नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

आखिर कितनी है इस लड़की है कमाई?

अब उसने अपने इसी शौक पैशन में तब्दील कर लिया है, फरवरी 2022 में माया ऐसी नौकरी करने लगीं, जहां उन्हें राजकुमारियों की तरह तैयार होना पड़ता है और परी बनकर बच्चों की पार्टियों में जाकर उनका (Loss Angeles Maya Browne) मनोरंजन करना पड़ता है। अपने इस काम के लिए वो कभी अलादिन कार्टून की जैसमीन बन जाती हैं, तो कभी मोआना का रूप ले लेती हैं। अपने इस काम के लिए तकरीबन एक घंटे लगते हैं तैयार होने में, तब कहीं वो जाकर परियों जैसी लगती है।

Loss Angeles Maya Browne

1 घंटे में 8 हजार से ज्यादा की करती है कमाई

रिपोर्ट के मुताबिक वो 1 घंटे में 8 हजार रुपये से ज्यादा की कमाई कर लेती हैं। वो एक दिन में दो पार्टियों में शामिल हो जाती हैं।माया कहती है कि अपने इस काम में वो (Loss Angeles Maya Browne) बच्चों के साथ वक्त बिताती है और उनके साथ खेलती है। मीडिया से बात करते हुए माया ने कहा कि ये अनुभव बेहद खास है क्योंकि उन्हें वो बच्चे भी देख लेते हैं, जो डिज्नीलैंड नहीं जा पाते।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Advertisement
Next Article