Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आज से पहले नहीं देखा होगा आपने पॉपअप कैमरे से बीयर की बोतल खोलने का ऐसा गजब का तरीका

लगभग सभी लोग कोल्ड ड्रिंक ,सोड़ा या फिर बीयर की बोतल का ढक्कन खोलते वक्त ओपनर का येज करते हैं। लेकिन एक शख्स ऐसे भी हैं।

05:15 AM Jun 03, 2019 IST | Desk Team

लगभग सभी लोग कोल्ड ड्रिंक ,सोड़ा या फिर बीयर की बोतल का ढक्कन खोलते वक्त ओपनर का येज करते हैं। लेकिन एक शख्स ऐसे भी हैं।

लगभग सभी लोग कोल्ड ड्रिंक ,सोड़ा या फिर बीयर की बोतल का ढक्कन खोलते वक्त ओपनर का येज करते हैं। लेकिन एक शख्स ऐसे भी हैं जिन्होंने मोबाइल के पॉपअप कैमरे से यह गजब का कारनामा कर दिखाया है। अब जनाब का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वैसे आपने वनलप्स कंपनी के मोबाइल OnePluse 7 Pro के बारे में तो सुना होगा।
Advertisement
 इस फोन के मॉडल में फुट स्क्रीन के लिए स्क्रीन से फ्रंट कैमरा हटाकर उसे पॉपअप कैमरा का रूप दे दिया है। इतना ही नहीं कंपनी ने ये भी दावा किया है कि ये पॉपअप कैमरा 22.3 किलोग्राम तक वेट उठा सकता है। शायद यही करण होगा कि इस शख्स ने मोबाइल के पॉपअप कैमरे से बीयर की बोतल का ढक्कन खोल दिया। इस पूरी घटना का वीडियो ट्विटर पर Teknofilo नाम के एक यूजर ने पोस्ट किया है। जिसे अभी तक करीब 1 लाख 33 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। 

देखें क्या है विडियो में

इस वायरल वीडियो में एक जनाब अपने मोबाइल के पॉपअप कैमरे का पूरा लुफ्त उठाते दिख रहे हैं इसलिए  उन्होंने अपने फोन के कैमरे से ही बीयर का ढक्कन खोल डाला। शख्स पहले तो बीयर की बोतल के ढक्कन को मोबाइल के पॉपअप कैमरे में फंसाता है और फिर जोर लगाकर बीयर के ढक्कन को खोल देता है। वैसे बता दें कि वीडियो को देखकर कई सारे लोग तो गजब की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।



 

कई सारे लोगों कहना है की ये वायरल वीडियो सच नहीं है। लेकिन शायद ऐसा हो सकता है की जब आप खुद अपनी आँखों से वनप्लस का एक आधिकारिक वीडियो  देख लेंगे तो आपको विश्वास हो जाए।

जब 22.3Kg से ज्यादा का वजन उठाया  

वनप्लस ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर ये वीडियो शेयर किया है। उन्होंने इसी के साथ ये भी लिखा है कि वनप्लस 7 प्रो का फ्रंट  फेसिंग पॉपअप कैमरा बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी के साथ काफी ज्यादा मजबूत भी है। अब आप खुद भी देख सकते हैं कि किसी तरह से हमने इसकी मजबूती और ताकत के टेस्ट का रिजल्ट आप सभी को दिखाया है।  

Advertisement
Next Article