रॉयल लंदन वनडे कप में इस भारतीय खिलाड़ी का जलवा जारी,75 गेंदों पर ठोक दिया शतक
यह कोई और नहीं बल्कि भारत के टेस्ट खिलाड़ी चेतश्वर पुजारा है। पुजारा को ज्यादा तर हमने टेस्ट इनिंग खेलते हुए देखा है लेकिन जब से पुजारा रॉयल लंदन कप मेखल रहे है कुछ अलग ही रंग में दिखे है। फॉर्मेट बेशक वनडे का है लेकिन खेल वो टी20 अंदाज़ में है।
01:52 PM Aug 24, 2022 IST | Desk Team
इस समय हर तरफ क्रिकेट ही क्रिकेट चल रहा है। एशिया कप के क्वालीफायर मुकाबले हो रह है, इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट और कुछ दिन में एशिया कप के ग्रुप स्टेज के मैच भी शुरू होने वाले है। लकिन इन सब के बीच भारत का एक खिलाड़ी है जो पिछले कई महीनो से इंग्लैंड में है और वहां वो लगातार रन बनाए जा रहा, रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। वैसे हम भी यही चाहते है की वो खूब ढेर सारे रन बनाए। इंग्लैंड में चल रहे है रॉयल लंदन वनडे कप में यह भारतीय खिलाड़ी लगातार रन बना रहा है और पिछले 8 परियों में पांच बार 50 से उप्पेर का सके बना चूका है।
Advertisement
यह कोई और नहीं बल्कि भारत के टेस्ट खिलाड़ी चेतश्वर पुजारा है। पुजारा को ज्यादा तर हमने टेस्ट इनिंग खेलते हुए देखा है लेकिन जब से पुजारा रॉयल लंदन कप मेखल रहे है कुछ अलग ही रंग में दिखे है। फॉर्मेट बेशक वनडे का है लेकिन खेल वो टी20 अंदाज़ में है। अब आप खुद ही देख लीजिये उनके रिकॉर्ड। पुजारा रॉयल लंदन कप में ससेक्स के कप्तान के रूप में खेल रहे है। अभी तक वो इस टूर्नामेंट में 3 शतक और दो अर्धशतक लगा चुके है पिछले 8 परियों में और सबसे कमाल की बात है उनका स्ट्राइक रेट। आमतौर पर पुजारा का स्ट्राइक रेट 100 से निचे ही रहता है लेकिन इस समय उनका स्ट्राइक रेट बहुत तेज़ी से भाग रहा है। पिछले तीनो शतक में उनका स्ट्राइक रेट 130 के पार रहा है। अगर पिछले मैच की बात करें तो पुजारा केवल 75 गेंदों पर शतक जड़ दिया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 90 गेंदे खेली और 132 रन बनाए, जिसमें 20 चौके और दो छक्के शामिल थे। इस दौरान पुजारा का स्ट्राइक रेट 146.67 का था।
ससेक्स के कप्तान पुजारा रॉयल लंदन वनडे कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं जो 8 पारियों में 100 से ज्यादा की औसत से 614 रन अपने नाम कर चुके हैं। इस मैच में ससेक्स की तरह से सलामी बल्लेबाज़ टॉम अलसोपो ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 155 गेंदों पर नाबाद 189 रन बनाए जिसमें 19 चौके और 5 छक्के शामिल थे। पुजारा और अलसोपो ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 240 रन की साझेदारी भी की थी। इन दोनों की पारी के बदौलत ससेक्स ने 50 ओवर में 5 विकेट खो कर 400 रन बनाए। जिसके बाद इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मिडिलसेक्स केवल 243 रन पर ढेर हो गयी।
Advertisement