ऐसे दिखते है Pahalgam में नरसंहार करने वाले जिहादी, आप भी देख लें चेहरा
पहलगाम नरसंहार के जिहादियों की तस्वीरें आई सामने
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से 26 पर्यटकों की मौत हो गई। सुरक्षा एजेंसियों ने हमलावरों की पहली स्केच जारी की है, जिनमें आसिफ फौजी, सुलेमान साह और अबू तल्हा शामिल हैं। घटनास्थल पर मौजूद पर्यटकों के अनुसार, आतंकवादी नाम पूछकर लोगों को मार रहे थे और फिर जंगल में फरार हो गए। इस बीच, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि इस हमले में हमारा कोई हाथ नहीं है।
कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले होने की खबर से लोगों में दहशत का माहौल हैं। यह हमला सीधे-सीधे हिंदू धर्म पर किया गया है। इस बीच पहलगाम में 26 पर्यटकों को गोलियों से छल्ली करने वाले नरसंहारों की पहली स्केच सुरक्षा और इंटेलीजेंस एजेंसियों ने जारी की है। इन जिहादियों का नाम भी सामने आया है। आतंकियों में आसिफ फौजी, सुलेमान साह और अबू तल्हा के रूप में की गई है. घटनास्थल पर मौजूद अन्य पर्यटकों ने बताया कि आतंकवादी लोगों से नाम पूछकर मार रहे थे। गोलियां बरसाने के बाद ये आतंकी पास के जंगल में फरार हो गए। सेना की तरफ से लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
पुरुष प्रयटकों को बनाया निशाना
इन आतंकियों के पहलगाम पहुंचने का रूट भी सामने आया है। सुरक्षाबलों के सूत्रों के मुताबिक, अब तक की जांच में पता चला है कि ये आतंकी करीब 2 हफ्ते पहले भारतीय सीमा में दाखिल हुए थे। फिर वे राजौरी और वधावन होते हुए पहलगाम पहुंचे। यह इलाका रियासी उधमपुर में आता है। इस आतंकी हमले में मारे गए पुणे निवासी कारोबार की बेटी का कहना है कि, “कुछ लोग अचानक आए उन्होंने नाम पूछा इसके बाद कलमा पढ़ने को कहा और कलमा न पढ़ने पर गोलियां चलाना शुरू कर दिए” इसके बाद मेरे पापा मौके पर ही दम तोड़ दिए। आतंकवादियों ने इस हमले में पुरुष पर्यटकों को खास तौर पर निशाना बनाया है।
टीआरएफ ने ली जिम्मेदारी
सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों ने पहलगाम हमले के संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा बताए गए हैं। खुफिया सूत्रों ने बताया कि इस हमले का मास्टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है। लश्कर-ए-तैयबा की शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इस बीच, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि इस हमले में हमारा कोई हाथ नहीं है।
इन लोगों की हुई मौत
मंगलवार दोपहर पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। 20 से ज़्यादा लोग घायल हैं। हमला उस समय किया गया जब बैसरन घाटी में बड़ी संख्या में पर्यटक मौजूद थे। मरने वालों में यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक शामिल हैं। नेपाल और यूएई के एक-एक पर्यटक और 2 स्थानीय लोग भी मारे गए।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पहलगाम आतंकवादी हमले पर कहा, “(आतंकी हमले में) एक इंदौर निवासी की दुखद मृत्यु हुई है। मैं बाबा महाकाल से कामना करता हूं कि उन्हें अपने चरणों में स्थान दें। यह पाकिस्तान की कायराना हरकत है…
अब होगा आर या पार! Pahalgam हमले पर निशिकांत दूबे का खौला खून, बोले लानत है सेकुलर वादियों पर
#WATCH | भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने #पहलगाम आतंकवादी हमले पर कहा, “(आतंकी हमले में) एक इंदौर निवासी की दुखद मृत्यु हुई है। मैं बाबा महाकाल से कामना करता हूं कि उन्हें अपने चरणों में स्थान दें। यह पाकिस्तान की कायराना हरकत है… पाकिस्तान और उसके पिछलग्गुओं की… pic.twitter.com/X1f69zdixX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025