ऐसे करें Gmail की Memory को खाली
स्पैम और ट्रैश फोल्डर को खाली कर बढ़ाएं Gmail स्पेस
गूगल की ओर से यूजर्स को फ्री में 15GB Gmail की मेमोरी दी जाती है।
इसके बावजूद भी अगर आपकी मेमोरी फुल हो गई है, ये तरीके आजमा सकते हैं।
जब Gmail की मेमोरी फुल हो जाती है, तो नए ई-मेल मिलने बंद हो जाते हैं। इसके चलते समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
अपने स्पैम और ट्रैश फोल्डर्स को खाली कर दें। क्योंकि, इन फोल्डर्स में मौजूद ईमेल भी आपके स्टोरेज में गिने जाते हैं।
अपने स्पैम और ट्रैश फोल्डर्स को खाली कर दें। क्योंकि, इन फोल्डर्स में मौजूद ईमेल भी आपके स्टोरेज में गिने जाते हैं।
जिन न्यूजलेटर या प्रमोशन्स की जरूरत अब आपको नहीं होती है। उन्हें अनसब्सक्राइब कर दें।
Google के स्टोरेज मैनेजर पर जाकर देखें कि कौन सी फाइल्स और ईमेल जगह ले रहे हैं और उन्हें सीधे हटा दें।
उन ईमेल की रिव्यू करें और उन्हें हटा दें, जिनकी अब आपको जरूरत नहीं है। इससे आपकी Gmail की मेमोरी काफी खाली हो जाएगी।