रामललाल प्राण प्रतिष्ठा के खास पर पर अपने परिजनों, दोस्तों को ऐसे दें शुभकामनाएं
Ramlalla Pran Pratishtha Wishes: सजा दो घर को दुल्हन सा, अवध में श्री राम आए हैं। भगवान राम (Ramlalla Pran Pratishtha Wishes) के इन भक्तिमय संदेश, शायरी के जरिए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिजनों को भेजें मैसेजेस भेज और कहें- जय श्रीराम!
सजा दो घर को दुल्हन सा अवध में राम आए हैं। जी हां, अयोध्या नगरी सज चुकी है। दुनिया और देश में राम नाम की गूंज है, क्योंकि 22 जनवरी, सोमवार को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है, जिसका हर राम भक्त (Ramlalla Pran Pratishtha Wishes) को बेसब्री से इंतजार था। इस भव्य उत्सव को देखने और उसमें शामिल होने के लिए दुनियाभर से रामभक्त आयोध्या पहुंच रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने परिजनों, दोस्तों और रिश्तेदारों को भगवान राम के आगमन की खुशी के अवसर पर शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए प्रभु श्रीराम के भक्ति से भरे संदेश लेकर आए हैं।
1. राम आएंगे, तो अंगना सजाऊंगी
दीप जलाकर दिवाली मैं मनाऊंगी..
राम आएंगे, राम आएंगे!
जय श्री राम
2. श्रीराम के मंदिर में बसी है शांति,
भक्ति भरी है वहां की कहानी।
मंदिर की ऊंचाइयों से छू गया आसमान,
भक्ति भरा है हर दिल, हर इंसान।
3. श्री राम ही मेरी भक्ति श्रीराम मेरी पूजा
श्री राम आप जैसा संसार में कोई न दूजा!
4. ये दिल, ये धड़कन,
ये मन, सब राम के हवाले
ये घर, ये कारोबार, ये जीवन,
सब राम जी ही संभाले !
5. भगवान के घर का उद्घाटन है,
आशीर्वादों की बौछार हो,
राम मंदिर का आगाज है!
6. पूरे भारत में खुशिया छाई है
प्रभु श्री राम के स्वागत की शुभ घड़ी आई है!
7. सजा दो घर को गुलशन सा
अवध में श्री राम आ रहे हैं!!
8. जिनके मन में बस्ते है राम
उनपर कृपा करते हनुमान !!
9. सजा दो घर को गुलशन सा,
मेरे भगवान आए हैं
लगे कुटिया भी दुल्हन सी,
अवध में राम आए हैं!
10. जो सुख नहीं है सारे संसार में
वो सुख मिलता है श्री राम जी के दरबार में !!
11. अयोध्या धाम खूब सज गया,
ढ़ोल और नगाड़ा बज गया,
दर्शन को आंखें प्यासी हैं
मेरे राम का मंदिर बन गया।
12. जिनके मन में श्री राम है
भाग्य में उसके बैकुंठ धाम है
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया
संसार में उसका कल्याण है!
13. रामजी की निकली सवारी,
रामजी की लीला है न्यारी,
एक तरफ लक्ष्मण,
एक तरफ सीता
और बीच में जगत के पालनहारी,
रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा 2024
14. मंगल भवन अमंगल हारी,
द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी,
राम सिया राम, सिया राम,
जय जय राम!
15. हर घर में बस एक ही नाम
जय श्रीराम जय श्रीराम
16. मेरे श्री राम सबके दुःख हरते है
खुशियों से सदा सबके आँगन भरते है !!
17. चप्पा चप्पा भर जायेगा
श्री राम जी के दीवानो से
सारा देश गूंज उठेगा
जय श्री राम के जयकारो से !!
18. जीवन में जो थी मुश्किलें
अब वो भी आसान हो गयी
हर सुख पा लिया मैंने,
जब से मेरे राम नाम से पहचान हो गयी !!
19. भेज रहे हैं पीले चावल,
घर-घर अलख जगाने को,
मंदिर में है प्राण प्रतिष्ठा
न्यौता सबको आने को।
जय श्री राम
20. बार-बार याद आते हैं राम,
सुकून मिलता जब बोलूं राम।।
जितनी बार लिखूं राम का नाम,
मजा आता है लिखने में राम,
राम राम राम जय श्री राम,
जय जय जय प्रभु श्री राम।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।