For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सलमान खान स्टारर ‘टाइगर 3’ की रिलीज टलने की ये है बड़ी वजह, अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी फिल्म

सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘टाइगर 3’ का इंतजार बीते कई समय से लोग कर रहे है, लेकिन हाल ही में सलमान खान ने खुद इस बात की जानकारी दी कि फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ अगले साल ईद के मौके पर और ‘टाइगर 3’ अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी। इसी बीच अब वो वजह भी सामने आ गई है जिस वजह से ‘टाइगर 3’ की रिलीज डेट को टाला गया है।

12:20 PM Oct 29, 2022 IST | Desk Team

सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘टाइगर 3’ का इंतजार बीते कई समय से लोग कर रहे है, लेकिन हाल ही में सलमान खान ने खुद इस बात की जानकारी दी कि फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ अगले साल ईद के मौके पर और ‘टाइगर 3’ अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी। इसी बीच अब वो वजह भी सामने आ गई है जिस वजह से ‘टाइगर 3’ की रिलीज डेट को टाला गया है।

सलमान खान स्टारर ‘टाइगर 3’ की रिलीज टलने की ये है बड़ी वजह  अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी फिल्म

ब़ॉलीवुड एक्टर सलमान
खान फिलहाल कलर्स चैनल के प़ॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 16 को होस्ट करते नजर आ रहे है। बीच में उनको डेंगू होने की
वजह से वो शो से थोड़े समय के लिए गायब रहे लेकिन अब ठीक होने के बाद उन्होंने शो
में दोबारा से वापसी कर ली है। अपने इस शो के साथ साथ सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्मों
को लेकर भी सुर्खियां बटोर रहे है।

Salman Khan talks about South Indian movies and the importance of “heroism”  in films | Filmfare.com

सलमान खान की
फिल्म किसी का भाई किसी की जान और टाइगर 3 का इंतजार बीते कई समय से लोग कर रहे है, लेकिन हाल ही में
सलमान खान ने खुद इस बात की जानकारी दी कि फिल्म किसी का भाई किसी
की जान अगले साल ईद के मौके पर और टाइगर 3 अगले साल दिवाली
पर रिलीज होगी। इसी बीच अब वो वजह भी सामने आ गई है जिस वजह से टाइगर 3 की रिलीज डेट को
टाला गया है।

Tiger 3 Follows Shah Rukh Khan's Pathaan Unveiling Its Release Date Ft.  Salman Khan, Katrina Kaif Through A Stylish Teaser

मीडिया रिपोर्ट
की माने तो, कैटरीना कैफ और सलमान खान की फिल्म टाइगर3’ की रिलीज डेट टाले जाने के पीछे वीएफएक्स की
वजह सामने निकल कर आई है। सूत्रों के मुताबिक फिल्म के वीएफएक्स का काम अभी पूरा
नहीं हुआ है और मेकर्स किसी भी सीन के साथ समझौता नहीं करना चाहते है ।

Salman Khan leaves fans excited as he announces 'Tiger 3' release date |  Movies News | Zee News

मेकर्स का कहना
है कि फिल्म के एक्शन सीन काफी मुश्किल हैं और यह अब तक के सबसे बड़े एक्शन सीन्स
में से एक होनेवाले हैं। इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए ही वीएफएएक्स का काम
होना है जो कि पुरानी रिलीज डेट तक पूरा हो पाना थोड़ा मुश्किल लग रहा था, जिसकी
वजह से इसी रिलीज डेट को आगे की तारीख पर शिफ्ट कर दिया गया है।

It's Tiger vs Tiger - Emraan Hashmi To Play THIS CHARACTER With Salman Khan  in Tiger 3!

फिल्म टाइगर 3 में एक बार फिर से
सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी बड़े पर्दे पर अपना जादू चलाती हुई दिखेंगी।
वहीं, साथ में फिल्म में इमरान हाशमी भी नजर आने वाले है। वहीं शाहरुख खान भी टाइगर 3 में कैमियो रोल
में नजर आने वाले है, जिसमें वो जबरजस्त एक्शन करते नजर आने वाले है।  

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×