W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'यह नई अयोध्या है', सीएम योगी ने मिल्कीपुर के लिए 1000 करोड़ देने का किया ऐलान

09:14 AM Sep 20, 2024 IST | Saumya Singh
 यह नई अयोध्या है   सीएम योगी ने मिल्कीपुर के लिए 1000 करोड़ देने का किया ऐलान

अयोध्या : उत्तर प्रदेश में उपचुनावों की तैयारी के बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में 1000 करोड़ रुपये से अधिक की 83 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने अयोध्या को 'सूर्यवंश' की राजधानी बताते हुए इसे देश की पहली सौर नगरी बनाने की बात कही। सीएम योगी ने कहा, यह नई अयोध्या है, और यह देश की पहली सौर नगरी बनने जा रही है।

Advertisement

Highlight : 

Advertisement

  • मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में 83 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या को 'सूर्यवंश' की राजधानी बताया
  • 1000 करोड़ रुपये की 83 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

यूपी CM ने मिल्कीपुर में 83 विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने मिल्कीपुर के लोगों के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयासों को भी उजागर किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 2369 लोगों को लाभ मिला है और हर घर नल योजना के माध्यम से पानी उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मिल्कीपुर में 94,500 किसानों को लाभ मिल रहा है। आगे उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा, समाजवादी पार्टी अंधेरे में रहती थी, इसलिए वे इस विकास को स्वीकार नहीं कर सकते। उनके एजेंडे में विकास कभी शामिल नहीं रहा।

Advertisement

सपा ने चलवाई थी रामभक्तों पर गोली, अयोध्या के विकास से हैं परेशान, मिल्कीपुर में गरजे सीएम योगीो - Amrit Vichar

यूपी में इस साल के अंत में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने की उम्मीद

अयोध्या के विकास पर बात करते हुए, सीएम ने कहा कि अयोध्या को जोड़ने वाले सभी मार्ग अब 4-लेन कनेक्टिविटी से जुड़े हैं। क्या किसी ने सोचा था कि अयोध्या में एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनेगा? कांग्रेस और समाजवादी पार्टी कभी नहीं चाहते थे कि ऐसा हो, लेकिन हमने इसे संभव किया है। बता दें कि, उत्तर प्रदेश में इस साल के अंत में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने की उम्मीद है। उपचुनाव के लिए निर्धारित सीटें हैं- कटेहारी (अंबेडकर नगर), गाजियाबाद, मझवान (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), करहल (मैनपुरी), मिल्कीपुर (अयोध्या), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद)।

भाजपा उपचुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है- केशव प्रसाद मौर्य

इस बीच, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा उपचुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है और अपनी सीटें फिर से जीतने का विश्वास रखती है। उन्होंने कहा, भाजपा सभी 10 निर्वाचन क्षेत्रों में बूथ स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक कड़ी तैयारी कर रही है। हम न केवल अपनी सीटें वापस पाएंगे, बल्कि समाजवादी पार्टी की सीटों पर भी कब्जा करेंगे।

Keshav Prasad Maurya,केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी छोड़ने वाले हैं! जानिए किस नेता ने किया दावा - sp leader ip singh claims keshav prasad maurya is going to leave bjp - Navbharat Times

बता दें कि, भाजपा ने इन दस सीटों में से पांच पर पहले समाजवादी पार्टी, तीन पर भाजपा, और एक-एक पर राष्ट्रीय लोक दल और निषाद पार्टी की जीत दर्ज की थी, जो एनडीए के सहयोगी हैं। इस बार भाजपा का लक्ष्य इन सीटों पर भी अपनी पकड़ मजबूत करना है। सीएम योगी का यह घोषणापत्र मिल्कीपुर और आस-पास के क्षेत्रों में विकास की नई दिशा दिखाता है और पार्टी के चुनावी रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Advertisement
Author Image

Saumya Singh

View all posts

Advertisement
Advertisement
×