‘यही समय है, सही समय है, Pok मुक्त कराओ’ शंकराचार्य ने मोदी सरकार से की डिमांड
मोदी सरकार से PoK को आजाद कराने की अपील
शंकराचार्य स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से पाक अधिकृत कश्मीर को मुक्त कराने का आग्रह किया और वक्फ बोर्ड को भंग करने की बात कही। जाति जनगणना पर भाजपा और कांग्रेस की मिलीभगत का आरोप भी लगाया।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा है। ज्योतिष पीठ बद्रीनाथ के शंकराचार्य स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद सरस्वती इस हमले के विरोध में पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग कर रहे हैं। शंकराचार्य स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने हरिद्वार में अपने मठ में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने भारत सरकार से पाक अधिकृत कश्मीर को आजाद कराने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि वक्फ बोर्ड को भंग करने और जाति जनगणना पर कांग्रेस और भाजपा मिलीभगत कर रही है। उन्होंने पहलगाम हमले पर गुस्सा जाहिर करते हुए देश की केंद्र सरकार से पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग की। उन्होंने वक्फ बोर्ड और जाति जनगणना पर भी अपने विचार रखे।
‘यही सही समय है’
ज्योतिष पीठ बद्रीनाथ के शंकराचार्य स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि प्रधानमंत्री को बिना समय गंवाए पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर पाक अधिकृत कश्मीर को तुरंत आजाद कराना चाहिए। पाक अधिकृत कश्मीर को आजाद कराने का यह सबसे अच्छा समय है। शंकराचार्य स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि केंद्र की नई सरकार कॉरिडोर सरकार है। शहर की प्राचीनता वर्षों से बनी है और केंद्र सरकार प्राचीन शहरों की प्राचीनता को नष्ट कर रही है। उन्होंने कहा कि शुरू में लोग कॉरिडोर बनाने का विरोध करते हैं, लेकिन बाद में चुप हो जाते हैं।
जाति जनगणना पर बोले शंकराचार्य
जाति जनगणना पर उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों मिलीभगत में हैं। जब कांग्रेस ने जाति जनगणना की मांग की तो भाजपा ने इसका विरोध किया। लेकिन बाद में भाजपा की केंद्र सरकार ने जाति जनगणना कराने की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां मिलीभगत में हैं।
‘वक्फ बोर्ड को तुरंत भंग करें’
ज्योतिष पीठ बद्रीनाथ के शंकराचार्य स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि केंद्र सरकार को वक्फ बोर्ड को तुरंत भंग कर देना चाहिए। धर्म के मामले में राजनीतिक दलों और सरकार का हस्तक्षेप तत्काल बंद होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड एक्ट में संशोधन करने की बजाय इसे भंग कर देना चाहिए। उन्होंने वक्फ बोर्ड की तरह सनातन धर्म बोर्ड के गठन का भी विरोध किया।
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने Rahul Gandhi को हिंदू धर्म से निकाला, मंदिरों में भी No Entry