Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दुनिया की ये है सबसे महंगी कार, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप, देखें लिस्ट

जानिए कौन सी कार है दुनिया की सबसे महंगी

05:24 AM May 20, 2025 IST | Shivangi Shandilya

जानिए कौन सी कार है दुनिया की सबसे महंगी

दुनिया की सबसे महंगी कार रोल्स रॉयस बोट टेल है, जिसकी कीमत लगभग 239 करोड़ रुपए है। इस कार का डिजाइन क्लासिक यॉट से प्रेरित है और इसकी केवल तीन यूनिट बनाई गई हैं। इसके मालिकों में रैपर जेड, उनकी पत्नी बेयोंसे, और फुटबॉलर माउरो इकार्डी शामिल हैं। बता दें कि रोल्स रॉयस ने अपनी बोट टेल कार की सिर्फ 3 यूनिट बनाई हैं, जिनके मालिक दुनिया में तीन लोग हैं।

दुनिया में कई अमीर लोग हैं जिनके पास कार कलेक्शन से लेकर महंगी चीजें तक सब कुछ है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया की सबसे महंगी कार कौन सी है और कौन से लोग इस कार के मालिक हैं। तो आइए जानते हैं इसके बारे में।

Advertisement

रोल्स रॉयस

जब भी लग्जरी कारों का नाम आता है तो सबसे पहले दिमाग में रोल्स रॉयस का नाम आता है। रोल्स रॉयस एक ब्रिटिश कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जिसकी कारें शानदार और काफी महंगी होती हैं। दुनिया की सबसे महंगी कार भी रोल्स रॉयस की ही कार है, जिसका नाम रोल्स रॉयस बोट टेल है। रोल्स रॉयस बोट टेल दुनिया की सबसे महंगी और शानदार कार है।

रोल्स रॉयस की कीमत

अब बात करते हैं रोल्स रॉयस बोट टेल की कीमत की, तो इस कार की कीमत करीब 28 मिलियन डॉलर यानी करीब 239 करोड़ रुपए है। इस कार का डिजाइन क्लासिक यॉट यानी नाव से प्रेरित है। इसलिए इस कार का नाम भी बोट टेल है।

तो कितने लोगों के पास है ये गाड़ी

बता दें कि रोल्स रॉयस ने अपनी बोट टेल कार की सिर्फ 3 यूनिट बनाई हैं, जिनके मालिक दुनिया में तीन लोग हैं। इनमें रैपर जेड और उनकी पत्नी पॉप आइकन बेयोंसे और अर्जेंटीना के फुटबॉलर माउरो इकार्डी शामिल हैं। बोट टेल कार के तीसरे मालिक पर्ल इंडस्ट्री से हैं, जिनका नाम सार्वजनिक नहीं है।

‘पहले की सरकारों के एजेंडे में विकास नहीं रहा…’, CM Yogi का विपक्ष पर बड़ा हमला

Advertisement
Next Article