For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ये है दुनिया का सबसे भुतहा गांव, जहां कुत्ते से लेकर इंसान सभी हैं भूत

02:53 PM Oct 13, 2023 IST | Khushboo Sharma
ये है दुनिया का सबसे भुतहा गांव  जहां कुत्ते से लेकर इंसान सभी हैं भूत

क्या आप भूतों में विश्वास करते हैं? जिस तरह दुनिया में आस्तिक और नास्तिक हैं, उसी तरह ऐसे लोग भी हैं जो भूत-प्रेत में विश्वास रखते हैं जबकि कई अन्य लोग मानते हैं कि ये महज मानसिक भ्रम हैं। यदि आप उन लोगों में से हैं जो मानते हैं कि भूत नहीं होते हैं, तो शायद यूके के इस गांव का दौरा करने से आपको अपने इन विचारों को बदलना पड़ेगा। ब्रिटेन के एक छोटे से गाँव की सड़कों पर बहुत से लोग और कुत्ते, जिनमें लंबे समय से मृत इंसान भी शामिल हैं देखने को मिल जाएंगे।

आखिर क्या है इस भूतिया जगह का राज़?

जी हां, इंग्लैंड के केंट का एक गांव प्लकली (Pluckley) जिसके बारें में आज हम बात करने वाले है। ये है दुनिया का सबसे खौफनाक और भुतहा गांव। इस गांव में कुल 12 ऐसी जगहें हैं जहां भूतों को सरेआम घूमते हुए देखा जा सकता है। गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में इस गांव के भुतहा होने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो सबसे हैरान करने वाला पहलू सामने आया है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि भूत असल में इस गांव में घूमते हैं क्योंकि जिस गिनीज बुक रिकॉर्ड में शामिल होने के लिए लोगों को कड़ी मेहनत करने और दस्तावेज़ पेश करने की जरुरत होती है वहां उस किताब में इस गांव का नाम दर्ज है।

गलियों में टहलते नज़र आते है भूत

छुट्टियों के लिए इस गांव में बहुत सारे अडवेंचरस लोग आते हैं। यह अपने ठहरने के स्थान के लिए प्रसिद्ध जगह है। इस गांव में बारह ऐसे स्थान हैं जहां के निवासी दावा करते हैं कि उन्होंने दिन या रात के किसी भी समय भूतिया घटनाएं देखी हैं। अगर आपने इन सड़कों पर किसी से बात की या किसी ने आपको टोका है तो ये जरुरी नहीं होगा कि वह इंसान जिंदा हो। यहां लंबे समय से मृत व्यक्ति भी आपसे बात कर सकते हैं। इस हैरान करने वाले गाँव में, आपको वह सब कुछ मिल सकता है जिसकी आपको जरुरत हो सकती है। चर्च, स्कूल, रेस्टोरेंट और कई दुकानें इन चीजों में शामिल है।

12 लोग और 1 कुत्ता है शामिल

ज्यादातर लोग जानते हैं कि यह गांव भुतहा है। फिर भी वे छुट्टियों पर इस जगह आते रहते हैं। इस गांव का इतिहास बहुत पुराना है। यह क्षेत्र प्रथम विश्व युद्ध के कई सैनिकों का घर था। ऐसा कहा जाता है की ये सैनिक मृत्यु के बाद यहां पर भूत बनकर अपने परिवार से मिलने आए है और कभी वापिस नहीं गए। गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने इस गांव को सबसे डरावनी जगह होने का टैग दे दिया है। गांव २में ऐसे 12 लोग और एक कुत्ता मौजूद है जो कि भूत बनकर किसी को भी दिख जाते है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushboo Sharma

View all posts

Advertisement
×