Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ये है दुनिया की टॉप 5 हॉटेस्ट एंड ब्यूटीफुल फीमेल क्रिकेट एंकर

NULL

06:52 PM Oct 14, 2017 IST | Desk Team

NULL

क्रिकेट को भले ही जेंटलमैन गेम कहा जाता हो पर आजकल इसमें भी ग्लैमर का तड़का खूब्ब लगाया जा रहा है जिससे क्रिकेट को पसंद न करने वाले लोग भी इस खेल की तरह आकर्षित हो रहे है। इस खेल में एंकरिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है जो दर्शकों को खेल से जोड़ने का मुख्य रास्ता है। पिछले कुछ समय में इस खेल की एंकरिंग में महिला चेहरों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। आपको आज हम बता रहे है उन 5 फीमेल क्रिकेट एंकरों के बारे में खेल की तो काफी समझ रखती है साथ ही अपनी ख़ूबसूरती के लिए भी दुनिया भर में मशहूर है।

Advertisement
मयंती लंगर: यह खूबसूरत एंकर एक इंडियन टीवी स्पोर्ट्स के जर्नलिस्ट हैं और भारत की रहने वाली हैं। इस एंकर ने अपना करियर FIFA वर्ल्ड कप को होस्ट करके शुरू किया था। और इसके बाद इस एंकर ने क्रिकेट की तरफ अपना रूख किया। और इस एंकर ने 2011 के वर्ल्ड कप में चारू शर्मा के साथ इन्होंने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और बहुति जल्द ही फेमस हो गईं।

एंबरिन: इस एंकर बांग्लोदेश की रहने वाली है और एंबरिन बेहद खूबसूरत है। अब एंबरिन प्रीमियर T-20 वर्ल्ड कप से सबकी फेवरिट एंकर बन गईं। और इस एंकर लक्स चैनल सुपरस्टार 2007 की टॉप 10 कंटेस्टेंट में शामिल थी। वो बांग्लादेश थर्ड प्रीमियर लीग के लिए इस एंकर को सेलेक्ट किया। और यह एंकर बांग्लादेश के कई टीवी चैनल शॉ भी होस्ट करती हैं।

लौरा मेकगोल्डरिक: यह एंकर न्यजीलैंड की रहने वाली है और लौरा मेकगोल्डरिक एक टीवी होस्ट के साथ-साथ एक रेडियो जोकी भी हैं और साथ ही साथ क्रिकेट शॉ को भी होस्ट करती हैं। ‘द क्रिकेट शॉ’ न्यजीलैंड का एक टीवी प्रोग्राम है। उसी दौरान इनकी खूबसूरती के साथ-साथ इनकी क्रिकेट शो भी देखने लायक होती है। यह एंकर क्रिकेटर मार्टिन गुप्टिल की बीवी हैं।

ईशा गुहा: यह एंकर इंग्लैंड की रहने वाली है और ईशा गुहा इंग्लैंड में क्रिकेट को रिप्रजेंट करती हैं। और ईशा एक स्पोर्ट्स वेबसाइट के लिए कॉलम भी लिखती हैं। यह एंकर ने 2012 में ITV चैनल में इडिंयन प्रीमियर लीग को प्रजेंट करने की भूमिका निभा चुकी हैं।

मेल मैकलॉंफिंग:   यह ऑस्ट्रेलिया की स्पोर्ट्स एंकर हैं और साथ ही बेहद ही खूबसूरत हैं जिन्होंने 2013 में नेटवर्क टेन जॉइन किया था। और इस एंकर ने ऑस्ट्रेलिया प्रीमियर T-20 टुरनामेंट और साथ ही साथ बिग बैस लीग को हॉस्ट भी किया था। यह एंकर फॉक्स स्पोर्ट्स के लिए भी काम कर चुकी हैं।

Advertisement
Next Article