लड़के ने दिखाया 'मोह माया' से दूर रहना किसे कहते है, एक बार ये वीडियो जरूर देखें
वायरल वीडियो: समारोह में नाचती लड़कियों से बेखबर फिटनेस में लीन बच्चा
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक समारोह के दौरान दो लड़कियां स्टेज पर नाच रही हैं, जबकि एक लड़का छत पर डंबल के साथ एक्सरसाइज कर रहा है। उसकी फोकस लड़कियों पर नहीं, बल्कि अपनी फिटनेस पर है, जिससे यह वीडियो ‘मोह माया से दूर’ रहने का संदेश देता है।
हर दिन सोशल मीडिया पर आपको ऐसे कई वीडियो मिल जाएंगे जो आपका ध्यान अपनी ओर खिंच लेते हैं। सोशल मीडिया पर हंसी-मजाक, भावुक करने वाली या अजीब जुगाड़ वाली वीडियो देखने को मिल जाती हैं, इन्हीं में से कुछ वायरल भी हो जाती हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 2 लड़कियां नीचे नाच रही हैं और एक लड़का ऊपर खड़े होकर वर्जिश करने में पूरी तरह से लिप्त है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी मजेदार प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं। चलिए आपको पूरा समझाते है की वीडियो में ऐसा क्या हुआ जो ये वायरल हो गया।
वीडियो में ऐसा क्या था ?
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक घर के अंदर कोई समारोह चल रहा है। सभी लोग बैठे हुए हैं और 2 लड़कियां स्टेज पर चढ़कर गानों की धुन में डांस कर रही हैं। वहां बैठे लोग लड़कियों का डांस देखने में मग्न हैं। जहाँ सब लोग डांस में दुबे हुए हैं वहीँ इन सबसे अलग एक बच्चा छत पर अपने हाथ में डंबल लिए एक्सरसाइज करते हुए नज़र आ रहा है। उस बच्चे का फोकस लड़कियों के डांस पर नहीं बल्कि अपनी एक्सरसाइज पर है। इस वीडियो में बच्चे ने ही लोगों का ध्यान खिंचा और ये वायरल हो गई। ये देख मुँह से निकलेगा कि हाँ, इसे ही कहते है मोह माया से दूर रहना।’
‘इसको बोलते है सख्त लौंडा’
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @asli.shubhh नाम के अकाउंट से साझा किया है। वीडियो पर एक लाख से ज्यादा लाइक्स हैं और कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा ‘इसको बोलते हैं सख्त लौंडा’, दूसरे यूजर ने लिखा ‘हाँ बेटा सब मोह माया है’ , तीसरे यूजर ने लिखा ‘मोह माया हमें भटका नही सकती’ और चौथे यूजर ने लिखा ‘फिटनेस गुरु निकला ये लड़का।’
Viral Video: DTC बस में जेबकतरों ने ऐसे चुराया मोबाइल, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप