For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

नौकरी का ये CV देख HR के छूटे पसीने, वायरल हुआ ये जॉब एप्लीकेशन, लोगों ने लगाए बेहद ठहाके

जॉब की कमी की गंभीरता को लोगों के बीच दिखाने के लिए एक शख्स की जॉब एप्लिकेशन को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। इस आवेदक ने नौकरी के लिए अपने बायोडाटा के साथ जो कवर लेटर जमा किया था, उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

12:23 PM Sep 10, 2023 IST | Nikita MIshra

जॉब की कमी की गंभीरता को लोगों के बीच दिखाने के लिए एक शख्स की जॉब एप्लिकेशन को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। इस आवेदक ने नौकरी के लिए अपने बायोडाटा के साथ जो कवर लेटर जमा किया था, उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

नौकरी का ये cv देख hr के छूटे पसीने  वायरल हुआ ये जॉब एप्लीकेशन  लोगों ने लगाए बेहद ठहाके
बेरोजगारी अब एक बहुत बड़े लेवल पर वैश्विक मुद्दा बन चुका है। आपको एक अच्छा जीवन जीने के लिए पैसे की ज़रूरत है, और आपको इसके लिए काम करना होगा। हालाँकि, नौकरी की यह कमी दुनिया में हर किसी को बहुत अलग अलग तरह से इफ़ेक्ट करती है।
Advertisement
लोगों अपनी निजी जरूरतों को पूरा करने और एक अछि खुशहाल ज़िन्दगी जीने के लिए कोई भी काम करने को तैयार हो जाते हैं और ऐसे में जब नौकरी नहीं मिलती तो लोगों की हिम्मत टूट जाती हैं। दुनिया में पहले से ही पर्याप्त नौकरियों की कमी है। इसके अलावा, कोरोना आया और नौकरी की कमी को और भी बदतर बना दिया। हालाँकि, रोजगार के अवसर अब धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं।
ऐसा क्या अनोखा हैं इस एप्लीकेशन में?
Advertisement
जॉब की कमी की गंभीरता को लोगों के बीच दिखाने के लिए एक शख्स की जॉब एप्लिकेशन को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। इस आवेदक ने नौकरी के लिए अपने बायोडाटा के साथ जो कवर लेटर जमा किया था, उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। इसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे और ठहाके लगते नज़र आएँगे। जब एप्लिकेशन की फोटो क्लिक की गई और सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई, तो यह तेज़ी से आग की तरह फैल गई और लोगों के बीच वायरल हो गई। अगर आप भी इस एप्लीकेशन को पढ़ेंगे तो हंसे बिना अपने आप को रोक नहीं पाएंगे।
नौकरी के लिए किया ये काम 

टेक्निकल मैनेजर की पोस्ट का ये ट्रेंडिंग एप्लिकेशन है। व्यक्ति ने इस लेटर में कहा की वह बात से अनजान नहीं हैं कि उस कंपनी के मैनेजर का निधन हो चुका हैं। ऐसे हालातों में यहां पर ये पोस्ट खाली हैं। इस वजह से वह रिप्लेसमेंट आवेदन भेज रहा है। इसके अलावा, उन्होंने शिकायत की कि जब उन्होंने नौकरी मांगी तो कंपनी ने हमेशा दावा किया कि उनके पास कोई भी पोस्ट उस समय खाली नहीं थीं। हालाँकि, इस बार वह शख्स सभी चीज़ें कन्फर्म करने के बाद ही इस नतीजे पर पहुंचा हैं कि ये पोस्ट खाली हैं। इस बात का पता लगाने के लिए उसने पूर्व मैनेजर, जो अब स्वर्ग सिधार चुके है, के अंतिम संस्कार में भी अपनी शिरकत की।
लोगों ने लगाए बहुत ठहाके 
बात सिर्फ यही पर खत्म नहीं होती हैं उसके बाद उस शख्स ने अपने पात्र के आखिर में ये तक लिख दिया कि मैं अपने सीवी के साथ गुजर गए मैनेजर का डेथ सर्टिफिकेट भी आत्ताच करके भेज रहा हूँ। ऐसे में अब उन्हें बिना किसी शक के नौकरी मिलेगी। इस एप्लीकेशन को पढ़कर लोग लगातार हंसते रहे। लोगों ने इसको खूब पसंद किया और बहुत मजे भी लिए। एक यूज़र ने सुझाव दिया, शायद ही किसी को इससे अधिक नौकरी की जरुरत होगी। कई लोगों ने एचआर को ईमेल करके उसे नौकरी पर रखने के लिए कहा। उसे पैसों की सख्त जरूरत है और वो इस नौकरी के लिए कुछ ज्यादा ही डेस्पेरेट नज़र आया हैं।
Advertisement
Author Image

Nikita MIshra

View all posts

Advertisement
×