“ये जुगाड़ देश से बाहर नहीं जाना चाहिए” मनोरंजन के लिए शख्स ने किया कुछ ऐसा कि हो गया Viral
Viral News: भारत, एक ऐसा देश जहां पर जुगाड़ लगाने वालों की कोई कमी नहीं है। यहां पर हर गली हर मोहल्ले में आपको एक से बढ़कर एक जुगाड़ देखने को मिल जाएंगे। अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आपने भी बहुत सारी जुगाड़ वाली वीडियो देखी ही होगी। कभी-कभी तो यह जुगाड़ लोगों के काफी काम भी आ जाता है (Viral News) लेकिन कुछ-कुछ जुगाड़ तो ऐसे होते हैं कि जिन्हें देख लोगों के लिए अपनी हंसी को रोक पाना मुश्किल हो जाता है। इन वीडियोज को देखकर यही लगता है कि आखिर जुगाड़ लगाने वाले शख्स के पास इस तरह का आइडिया आया कैसे होगा। हाल में एक बार फिर से ऐसी वीडियो वायरल हो रही है। अक्सर मोबाइल में रील देखते समय कुछ देर बाद हाथ दुखने लगते हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए शख्स ने कमाल का जुगाड़ निकाला है। बंद ने अपने दिमाग की बत्ती जलाई और झट से कुछ ऐसा कर डाला जिससे वो वायरल हो गया।
वीडियो में दिखा नया जुगाड़
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपने मोबाइल फोन का कवर निकालता है और उस कवर को वहां पर लगी मच्छरदानी के ऊपर रख देता है। इसके बाद वो मोबाइल को मच्छरदानी के अंदर ले जाता है, फिर ऊपर रखे कवर में मोबाइल फिट कर देता है। ऐसे में फोन कवर के जरिए मच्छरदानी पर फिक्स हो जाता है। फिर क्या, (Viral Jugad Video) शख्स मच्छरदानी के अंदर आराम से लेट जाता है, उसके ठीक ऊपर उसका फोन होता है। अब बिना फोन को पकड़े ही वो आराम से जो मन चाहे वो देख सकता है। इस अनोखे जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
Also Read: 32 साल में 105 बार ‘दूल्हा’ बना शख्स, 14 देशों की महिलाओं से रचाई शादी
लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
वायरल वीडियो को @mr_umesh0018 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो पोस्ट करते समय कैप्शन में लिखा गया है, “नया मोबाइल स्टैंड।” खबर लिखे जाने तक (Jugad Video) वीडियो को 4 लाख 80 हजार से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। लोग इसपर जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ये तरीका हमारे इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए।” दूसरे ने लिखा, “’टेक्नोलॉजी दिन प्रतिदन।” तो वहीं तीसरे ने लिखा, “आज रात को मैं ट्राई करूंगा।” इसी तरह तमाम यूजर्स इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।