For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jaya Bhattacharya को 2 लाख में खरीदना चाहता था ये शख्स! चौंकाने वाला खुलासा

08:34 AM Jul 25, 2025 IST | Tamanna Choudhary
jaya bhattacharya को 2 लाख में खरीदना चाहता था ये शख्स  चौंकाने वाला खुलासा

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस (TV Actress) जया भट्टाचार्य (Jaya Bhattacharya)  को 2 लाख में खरीदना चाहता था ये शख्स! चौंकाने वाला खुलासा ) ने एक बार अपनी पर्सनल लाइफ का ऐसा चौंकाने वाला खुलासा किया था, जिसने सबको हैरान कर दिया। साल 1991-92 में एक शादीशुदा शख्स उनके पीछे इस कदर पागल हो गया था कि वो उनसे शादी करने के लिए 2 लाख रुपये में “खरीदने” तक की बात करने लगा। जया ने भरे बाजार में उस आदमी को करारा जवाब दिया, लेकिन जब उन्होंने उसके बारे में सच्चाई जानी तो उनके होश उड़ गए। पता चला कि वो एक दुष्कर्मी था, जिसे उसकी बीवी ने ही जेल भिजवाया था। आखिर क्या हुआ था उस दिन?

Jaya Bhattacharya
इन किरदारों से बनाई पहचान

इन किरदारों के लिए मशहूर

टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में दमदार नेगेटिव किरदारों के लिए मशहूर जया भट्टाचार्य ( Jaya Bhattacharya ) ने एक बार अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा ऐसा खुलासा किया था, जिसने सभी को हैरान कर दिया। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि कैसे एक अधेड़ उम्र का शादीशुदा आदमी उनके पीछे पागलपन की हद तक दीवाना हो गया था और उन्हें शादी के लिए खरीदने तक की कोशिश की थी। यह किस्सा साल 1991 या 1992 का है, जब जया इंडस्ट्री में नई थीं और उनकी लाइफ में ये अजीबो-गरीब घटना घटी थी।

 

Jaya Bhattacharya
शादी के लिए की हदें पार

शादी के लिए पागल था वो शख्स

Jaya Bhattacharya  ने बताया था कि वो शख्स उनके पीछे इस कदर पागल था कि उसने उनके पेरेंट्स तक से शादी की बात कर ली थी। वो बार-बार जया से मिलने की कोशिश करता और उन्हें परेशान करता रहता। जया के मुताबिक, “वो मुझसे शादी करना चाहता था और मेरे परिवार तक पहुंच गया था। मेरे पेरेंट्स हैरान थे कि आखिर ये आदमी कौन है और क्यों इतनी जिद कर रहा है।”

 

2 लाख में “खरीदने” की कोशिश

Jaya Bhattacharya  ने बताया कि जब उन्होंने इस शख्स से बात करने की कोशिश की तो उसने उन्हें एक बेहद शॉकिंग ऑफर दिया। उसने जया को साफ शब्दों में कहा कि वो उन्हें 2 लाख रुपये देकर “खरीदना” चाहता है और उनसे शादी करना चाहता है। जया ने उस समय गुस्से में उसे करारा जवाब देते हुए कहा कि “मैं बिकाऊ नहीं हूं!” जया ने आगे कहा, “उस वक्त मेरे लिए यह समझना मुश्किल था कि कोई इंसान एक औरत को पैसे में खरीदने की बात कैसे कर सकता है। उसकी ये हरकत मेरे लिए बेहद अपमानजनक थी।”

Jaya Bhattacharya
हर जगह करता था पीछा

भरे बाजार में दिया करारा जवाब

Jaya Bhattacharya  ने बताया कि वो शख्स हर जगह उनका पीछा करता था और उन्हें डराने की कोशिश करता था। आखिरकार, एक दिन जया ने भरे बाजार में ही उस आदमी को करारा जवाब दिया। उन्होंने उसे डांटते हुए सबके सामने उसकी औकात बता दी, ताकि वो दोबारा ऐसी हरकत करने की हिम्मत न करे।

 

सच्चाई जानकर हिल गई थीं जया

Jaya Bhattacharya ने उस आदमी के बारे में जानकारी जुटाई, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। पता चला कि वो आदमी शादीशुदा था और बच्चों का बाप भी। इतना ही नहीं, उसके खिलाफ पहले से कई गंभीर आरोप भी थे। जया ने अपने इंटरव्यू में बताया, “मुझे पता चला कि उस आदमी ने एक बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था। उसकी बीवी ने ही उसके खिलाफ केस दर्ज कराया था और उसे सजा दिलवाई थी। ये जानकर मैं हिल गई थी कि ऐसा अपराधी मुझे शादी के लिए पैसे ऑफर कर रहा था।”

Jaya Bhattacharya
अभी तक भूल नहीं पाई

आज भी याद है वो डरावना अनुभव

हालांकि इस घटना को हुए सालों बीत चुके हैं, लेकिन Jaya Bhattacharya  आज भी इसे याद करके सिहर उठती हैं। उन्होंने कहा था कि ये अनुभव उनके लिए बेहद डरावना था, लेकिन उन्होंने उस समय हिम्मत दिखाई और खुद को इस मुश्किल हालात से निकाला।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Tamanna Choudhary

View all posts

Advertisement
×