टॉप न्यूज़भारतविश्व
राज्य | दिल्ली NCRहरियाणाउत्तर प्रदेशबिहारछत्तीसगढ़राजस्थानझारखंडपंजाबजम्मू कश्मीरमध्य प्रदेशउत्तराखंड
बिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

बाजू पर बने इस निशान ने बचाई है लाखों लोगों की जान, नहीं पता तो जान लीजिए इसके पीछे का राज..

03:16 PM Sep 28, 2023 IST | Ritika Jangid

आपने अपने माता-पिता, भाई-बहन या फिर अपने किसी रिश्तेदार के बाजू में एक निशान देखा होगा, जिसे देखकर आप हमेशा सोचते होंगे कि ये निशान आखिर बड़े लोगों के बाजू में कहां से आये हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि ये निशान सिर्फ आपके रिश्तेदारों के बाजू में ही नहीं बल्कि दुनिया की आधी आबादी के बना हुआ है। शायद ये निशान आपकी बाजू पर भी बना हो सकता है। ऐसे में आप अक्सर सोचते होंगे कि इस निशान का मतलब क्या है ? लेकिन आज हम आपकी इस उलझन को भी दूर कर देंगे।

Advertisement

शायद हो सकता है कि आपमें कुछ लोग जानते हो कि ये निशान आपकी बॉडी पर कैसे आया है लेकिन नहीं पता तो बता दें कि ये निशान इस बात का सबूत है कि इंसान ने खुद को ट्यूबरक्युलोसिस यानी टीबी जैसी खतरनाक बीमारी से बचाने के लिए इम्यून किया हुआ है। यानी एक इंजेक्शन जो इंसान को टीबी से बचाता है, उसे लगवाने की वजह से ये निशान बॉडी पर बनता है।

दरअसल, इस वैक्सीन की वजह से लोग टीबी से इम्यून हो जाते है। लेकिन इस वैक्सीन में थोड़ा से वायरस मौजूद होता है। वैक्सीन के साथ बॉडी के अंदर जाने पर ये शरीर को वायरस से लड़ना सिखाता है। हालांकि इस वैक्सीन का एक साइड इफ़ेक्ट होता है। जैसे ही ये इंजेक्शन बॉडी में लगता है, वैसे ही ये बॉडी में एक अल्सर बनाता है, जो बाद में जिंदगीभर के लिए ये दाग दे जाता है। इस छोटे से दाग ने दुनिया के लाखों लोगों की जान बचाई है।

बता दें, 1950 के दौर में दुनिया में टीबी ने आतंक मचा रखा था। उस समय इसका कोई भी इलाज नहीं था, जिसके चलते इस बीमारी ने कई लोगों की जान ले ली थी। लेकिन जल्द ही इस बीमारी से बचाव के लिए वैक्सीन बना लिया गया और अब इसी इंजेक्शन की वजह से लोगों की बॉडी पर ये निशान रह गया।

Advertisement
Next Article