भारत में फिर से रिलीज हो रही है Christopher Nolan की ये Masterpiece
क्रिस्टोफर नोलन की ‘इंटरस्टेलर’ फिर से बड़े पर्दे पर 7 फरवरी को
7 फरवरी को क्रिस्टोफर नोलन द्वारा निर्देशित ‘ इंटरस्टेलर ‘ फिर से बड़े पर्दे पर दिखेगी
2024 में इस फिल्म को 10 साल पूरे हुए थे जिसके मौके पे इस फिल्म के दोबारा रिलीज का ऐलान किया गया था
यह फिल्म देश भर के सभी आईमैक्स व बड़े सिनेमा घरों में दिखाई जाएगी
इस फिल्म की कहानी भविष्य में स्थित है जहां पृथ्वी का वातावरण निवास करने लायक नहीं बचा है
ऐसे में 4 वैज्ञानिकों और एक रोबोट को नासा द्वारा रहने लायक ग्रहों को खोजने के अभियान पे भेजा जाता है
मॅथ्यू मॅकोनहे ने इस फिल्म में कूपर का मुख्य किरदार निभाया है जिसे अपने दो बच्चों को छोड़कर इस जोखिम भरे अभियान पर जाना पड़ता है
आपको बता दें इस साइंस फिक्शन शैली की फिल्म को 2015 के ऑस्कर्स में ‘ बेस्ट विसुअल इफेक्ट्स ‘ का पुरस्कार मिला था
क्रिस्टोफर नोलन अपनी पेचीदा कहानियों जैसे ‘इन्सेप्शन’, ‘द प्रेस्टीज’ और ‘द डार्क नाईट’ की वजह से जाने जाते हैं
पिछले ही साल अपनी फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ के लिए क्रिस्टोफर नोलन को ‘बेस्ट डायरेक्टर’ का ऑस्कर भी मिला था
छात्रों के लिए Bollywood की प्रेरक फ़िल्में, एक बार जरूर देखें