इस गणित की पहेली ने सबको उलझा के रख दिया। बड़े-बड़े नहीं दे पाए जवाब, क्या आप कर सकते हैं इसे Solve?
आप ट्राई कीजिए, क्या पता आपको सही उत्तर मिल जाए
Lost in Numbers
अक्सर ऐसा होता है कि हम जो बचपन में सीखते हैं वो बड़े हो कर भूल जाते हैं। कई बार बेसिक – बेसिक चीजें भी हम याद नहीं रख पाते। ऐसे में अगर अचानक से हमारे सामने कोई सवाल रख दे तो हम उसे सुलझाने की बेसिक ट्रिक्स ही भूल जाते हैं। कई चीजें हम बचपन से पड़ते आ रहे हैं लेकिन बड़े होते होते वो बातें हमरे दिमाग से निकलने लगती हैं। ऐसी ही एक घटना हमें इंटरनेट पर देखने को मिली।
उलझा रही है गणित की पहेली
इंटरनेट पर एक पोस्ट बहुत वायरल हो रही है। उस पोस्ट ने अच्छे अच्छों को उलझा के रख दिया है। वायरल हुई पोस्ट में एक गणित का छोटा सा सवाल है, जो लोगों को उलझन में डाले रखा है। आपने जरूर ही भ्रमित करने वाली पहेलियों का नाम सुना होगा और उन्हें कभी न कभी सोल्व भी किया होगा। लेकिन इस पहेली को सुलझाने के लिए आपको शुद्ध तौर पर अपने दिमाग का इस्तेमाल करना पड़ेगा। पहेली देखने में कन्फुसिंग जरूर लगेगी लेकिन अगर आप बचपन का फॉर्मूला लगाकर इसे सॉल्व करेंगे, तो ये झट से सॉल्व हो जाएगा।
इस सवाल ने घुमा दिया दिमाग
Lost in Numbers की ओर से शेयर किए गए इस सवाल को देखकर आप भी पहले इसे साधारण तरीके से सॉल्व करेंगे लेकिन शायद जो जवाब आए, वो सही नह हो। चलिए पहले सवाल देख लेते हैं –
11-11 X 11 11
इस सवाल को सॉल्व करने के लिए आपको कुल 20 सेकंड का वक्त दिया जा रहा है। अगर आप सही फॉर्मूले का सही इस्तेमाल करेंगे, तो आपको जवाब तक पहुंचने में इतनी देर भी नहीं लगेगी लेकिन अगर आप इसमें उलझ जाएंगे तो मुश्किल हो जाएगी।
ऐसे सॉल्व होगा ये सवाल
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि ऐसे सवालों को सॉल्व करने के लिए एक खास नियम BODMAS की ज़रूरत होती है। अगर आपने इस नियम के इस्तेमाल से जवाब 121 हासिल किया है, तो आप वही गलती कर रहे हैं, जो ज्यादातर लोगों ने की है। इस सवाल का सही जवाब -99 होगा। कैसे? चलिए बताते हैं-
11-11 X 11 11
11-121 11
11-110
-99
ज्यादातर लोग इस बात को भूल जाते हैं कि 11 और 11 का गुणा करने के बाद जवाब -121 आ रहा है. वे इसे सीधा 11 से जोड़कर 11 घटाते हैं और जवाब 121 आता है, जो बेसिक गलती है।